बिलासपुर: केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की वैकेंसी लगातार निकाली जा रही है. इसे लेकर बिलासपुर के युवा काफी एक्टिव हैं. ये बगैर किसी की मदद के फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए जिले के 300 से 400 युवा सुबह शाम फील्ड में आकर प्रैक्टिस करते हैं.
दो पालियों में करते हैं प्रैक्टिस: इन दिनों केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती शुरू हो चुकी है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सरकार के पुलिस विभाग, रेलवे पुलिस और आरपीएफ में वैकेंसी का दौर शुरू हो चुका है. इन वैकेंसी में फॉर्म भरकर फिजिकल टेस्ट के लिए बिलासपुर के युवा खुद को तैयार कर रहे हैं. इनकी फिजिकल टेस्ट की तैयारी की सबसे खास बात यह है कि ये युवा खुद ही अपनी तैयारी कर रहे हैं. ये ना किसी इंस्टीट्यूट और ना ही किसी कोच का सहारा ले रहा हैं. यह खुद वर्दी धारी नौकरी के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं. ये युवा सुबह-शाम बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में दो पाली में तैयारी करते हैं.
सोशल मीडिया की मदद से करते हैं प्रैक्टिस: वैसे तो बिलासपुर में पुलिस की नौकरी के लिए फिजिकल की तैयारी को लेकर कई संस्थाएं हैं, लेकिन कई ऐसे प्रतिभागी हैं, जो स्वयं ही एक टीम तैयार कर एक दूसरे को वर्दीधारी नौकरी की फिजिकल ट्रेनिंग दे रहे है. इन दिनों बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ऐसी तैयारी करने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. ये सभी एक दूसरे को ट्रेनिंग दे रहे हैं. तैयारी को लेकर ये सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस करते नजर आते हैं. ये युवा रनिंग, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद और कई अलग अलग तरह के टेस्ट के लिए तैयारी करते है. पुलिस ग्राउंड में सुबह लगभग 100 से 150 युवक युवती और शाम को दो से ढाई सौ युवक युवती तैयारी करते दिखते हैं. यह अलग-अलग ग्रुप में बंट कर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसी पुलिस परेड ग्राउंड में 30 से 35 ऐसे युवा हैं, जो खुद को ट्रेनिंग देने के बाद सब इंस्पेक्टर की भर्ती में फिजिकल टेस्ट दिए हैं, हालांकि अभी इसका रिजल्ट आना बाकी है.