बिलासपुर:एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि डेढ़ महीने पहले लीड मिली कि 286 नशीली इंजेक्शन के साथ कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिनमें एक महिला भी शामिल थी. महिला का नाम कल्पना कुर्रे है. इस महिला का पूरा परिवार जिसमें मां, पिता, और 7 भाई बहन मिलकर नशे का रैकेट चला रहे थे. जिनमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 2 को 15-15 साल की सजा हुई.
नशे का मिला बड़ा जखीरा, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर बनकर चला रहे थे कारोबार - BILASPUR CRIME
BILASPUR POLICE बिलासपुर पुलिस के हाथ ऐसे आरोपी लगे हैं जो युवाओं को बर्बाद करने की बड़ी प्लानिंग कर रहे थे.DRUG SUPPLIERS CHHATTISGARH
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 26, 2024, 7:35 AM IST
|Updated : Oct 26, 2024, 8:31 AM IST
दो महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार:एसपी ने बताया कि कल्पना कुर्रे की लीड पर शुक्रवार को उसकी बहन सृष्टि कुर्रे और उसकी मां गोदावरी कुर्रे, रायपुर का रहने वाले विक्रांत सरकार और एक नाबालिग को पकड़ा गया. लिस ने रायपुर के माना कैंप क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए दो बड़े सप्लायर विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लगभग ढाई हजार नशीला एंपुल और 23 हजार नशीली टैबलेट जब्त की गई. आरोपियों के पास से कार, आईफोन सहित 42 लाख का माल जब्त किया गया है.
आरोपियों की होगी संपत्ति कुर्क: एसपी रजनेश सिंह ने जानकारी दी कि आरोपियों का नेटवर्क क्रेक किया जाएगा. फायनेन्शियल इन्वेस्टीगेशन कर पुलिस नशे के कारोबार से अर्जित आरोपियों के संपत्ति की भी जानकारी जुटा रही है. जिसके बाद आरोपियों के संपत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी विक्रांत सरकार सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर बनकर नशे का कारोबार करता था. सोशल साइट पर उसके लाखों फॉलोअर हैं.