छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदी, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन, बारदाना प्रभारी, प्राधिकृत को नोटिस - BILASPUR PADDY PURCHASE

उपायुक्त सहकारिता ने बारदाना प्रभारी और प्राधिकृत को नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा है.

BILASPUR PADDY PURCHASE
बिलासपुर किसान से रिश्वत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 12:28 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गतौरा गांव के किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदी का वीडियो सामने आया है. इसके आधार पर उपायुक्त सहकारिता ने केंद्र के बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया है. किसान ने 4 हजार रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया था.

धान खरीदी के लिए किसान से रिश्वत लेने वाले को नोटिस: उपायुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि धान उपार्जन केन्द्र गतौरा तहसील मस्तूरी की शिकायत पर तहसीलदार मस्तूरी से जांच कराई गई. तहसीलदार मस्तूरी ने जांच रिपोर्ट दिया है कि शिकायतकर्ता हर प्रसाद सूर्यवंशी के मुताबिक धान मण्डी में उससे कहा गया कि धान की क्वालिटी सही नहीं है, इसलिए 4000 रुपये देने पर रसीद कटेगी. फिर शिकायतकर्ता ने पैसे देते हुए वीडियो बना लिया।

धान खरीदी के लिए किसान से रिश्वत लेने वाले को नोटिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारदाना प्रभारी और 2 अन्य को नोटिस: शिकायतकर्ता के बनाए वीडियो में पैसा लेते हुए दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में धान खरीदी केन्द्र गतौरा के खरीदी प्रभारी नरेन्द्र वस्त्रकार के माध्यम से वीडियो की पुष्टि कराई गई. केन्द्र प्रभारी द्वारा वrडियो में पैसा लेते हुए लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी और साथ में राजेन्द्र राठौर प्राधिकृत के होने की पुष्टि की गई. तहसीलदार मस्तूरी के जांच प्रतिवेदन के मुताबिक वीडियो में लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी और साथ में राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत द्वारा पैसे लेने की शिकायत सही पाई गई.

तहसीलदार मस्तूरी के प्रतिवेदन के आधार पर लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी और राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत गतौरा के विरुद्ध नियम के मुताबिक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन कार्यालय को भेजा गया है. शिकायत एवं जांच के संबंध में 3 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने कहा गया है.

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर बंपर धान खरीदी, 21 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा
अवैध धान परिवहन पर जिला प्रशासन का अंकुश, वाहन समेत 312 बोरी धान जब्त
NH 30 जाम: आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाइवे पर खड़े की धान से भरी गाड़ियां, सीएम साय ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details