छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तंत्र मंत्र से पैसों की बारिश पड़ी महंगी, पाखंडी बाबा ने दो नाबालिग लड़कियों से किया रेप - बिलासपुर में पाखंडी बाबा गिरफ्तार

Bilaspur Minor Rape सारंगढ़ बिलाईगढ़ के रहने वाले दो परिवारों के लोग अपनी बच्चियों को लेकर बिलासपुर पहुंचे और बाबा के चक्कर में अपना सब कुछ गंवा बैठे. Baba arrests in Bilaspur

Bilaspur Minor Rape
बिलासपुर में नाबालिग से दुष्कर्म

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 12:39 PM IST

बिलासपुर में नाबालिग से दुष्कर्म

बिलासपुर: रतनपुर इलाके में दो नाबालिग के दुष्कर्म का मामला सामने आया. बच्चियों से दरिंदगी को अंजाम देने वाले कथित पाखंडी बाबा ने पहले परिवार वालों को रुपये पैसों की बारिश का झांसा दिया और पूजा पाठ करने के नाम पर बच्चियों का रेप किया.

पैसों की बारिश के झांसे में आए बच्चियों के परिजन:सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की घटना है. यहां के रहने वाले दो परिवार को उनके पड़ोसियों ने बताया कि बिलासपुर में एक बाबा है जो कुंवारी बच्चियों की पूजा करते हैं, इससे पैसों की बारिश होने लगती है. ये बात सुनकर बच्चियों के परिवार वाले झांसे में आ गए. उन्होंने दो लोगों से संपर्क किया. दोनों ने कुंवारी लड़कियों का पूजा पाठ करने पर घर में पैसों की बारिश होने की बात कही. 11 फरवरी को आरोपी पाखंडी दो नाबालिग बच्चियों और उनके घरवालों को साथ लेकर बिलासपुर बस स्टैंड के पास पहुंचे. वहां उन्होंने पंडित कुलेश्वर राजपूत उर्फ पंडित ठाकुर और कन्हैया से मिलवाया और उनके द्वारा पूजा पाठ करने के बाद पैसा बरसने की बात कही. आरोपी दोनों नाबालिग को मदनपुर के रानीगांव चौक के पास गणेश नाम के व्यक्ति के घर लेकर पहुंचे.

नाबालिग बच्चियों से किया रेप: मुख्य आरोपी ने बच्ची के परिवार वालों को घर के बाहर रहने को कहा और एक बच्ची को घर के अंदर कमरे में लेकर गया. वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके कुछ देर बाद दूसरी नाबालिग लड़की को कमरे में ले गया और उसके साथ भी रेप किया. कुछ देर बाद कथित पाखंडी बाबा अंदर कमरे से बाहर निकला और नाबालिग के परिवार वालों को बताया कि पूजा से एक लड़की पर 4000 रुपये और दूसरी लड़की पर 2000 रुपये की ही बारिश हुई है कहते हुए पैसे दे दिए. पैसे लेकर परिवार वाले चले गए. घर लौटने के बाद दूसरे दिन बच्चियों ने अपने घरवालों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज कराई.

तंत्र मंत्र के चक्कर में ये घटना हुई है. आरोपियों ने कुंवारी कन्यायों की पूजा करने पर पैसों की बारिश का लालच दिया था. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी फरार है. -अर्चना झा, एडिशनल एसपी, ग्रामीण

चार आरोपी पकड़े गए एक आरोपी फरार: घटना की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को मदनपुर व मुख्य आरोपी को लिगिंयाडीह बिलासपुर से गिरफ्तार किया. मामले के एक और आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

छत्तीसगढ़ में रेप के चौंकाने वाले आंकड़े, 2023 में 2022 की तुलना में हुए दोगुने बलात्कार

वैलेंटाइन डे से पहले मुंगेली में प्रेमी ने रेप के बाद किया प्रेमिका का मर्डर, पहुंचा सलाखों के पीछे

भिलाई में चाय में नशीली दवा मिलाकर पहले किया रेप फिर बनाया वीडियो



Last Updated : Feb 16, 2024, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details