तीन लड़कियों का किडनैप करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने दबोचा - girls Kidnaping Case
Bilaspur girls Kidnaping Case बिलासपुर की सरकंडा पुलिस को लड़कियों के अपहरण केस में सफलता मिली है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी के घर छापा मारा और उसे धर दबोचा है. इस दौरान कुछ दिन पहले लापता हुई तीन लड़कियों को भी छुड़ाया गया, जिन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस संबंधित धराओं के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है. Sarkanda Thana police
बिलासपुर: जिले के सरकंडा पुलिस को तीन लड़कियों के लापता होने के केस में बड़ी सफलता मिली है. तीनों लड़कियों का एक आरोपी ने अपहरण किया और उन्हें अपने घर में कैद कर रखा था. लापता होने की शिकायत मिलने पर पुलिस की जांच पड़ताल में इसका खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर छापा मारकर तीनों लड़कियों को बरामद किया और उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस केस की जांच कर रही है.
तीनों लड़कियां अचानक हो गई थी लापता: जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र की निवासी दो नाबालिक और एक बालिग लड़की 11 मार्च को अचानक लापता हो गई थी. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया और लड़कियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने साइबर टीम की भी मदद ली और जिस मोबाइल नंबर से लड़कियों की बात हो रही थी, उसे ट्रेस किया. मोबाइल का लोकेशन मिलते ही फौरन पुलिस ने तोरवा थाना क्षेत्र के बापू नगर इलाके के अक घर में छापेमार कार्रवाई की.
मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग: आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई और उसके घर की घेराबंदी कर छापा मारा गया. पुलिस को घर के एक कमरे में आरोपी मिला. वह पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. घर की तलाशी लेने पर एक कमरे में तीनों लड़कियां बंद मिली, जिन्हें कमरे से बाहर निकाल कर पुलिस थाना लाया गया. जहां लड़कियों से पूछताछ के बाद उन्हें परिजन को सौंपा गया है. वहीं आरोपी विनय मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मुख्य आरोपी विनय मलिक बिलासपुर शहर का एक आदतन अपराधी है. जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में अब तक लगभग 2 दर्जन मामले दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस ने छापा मारकर आरोपी विनय को उसके घर से गिरफ्तार किया है. - रौशन आहूजा, टीआई, सरकंडा थाना
किडनैपिंग की जांच में जुटी पुलिस: दरअसल, बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. इस केस में लड़कियों के अपहरण में कई आरोपियों के शामिल होने की आशंका पुलिस जता रही है. आरोपी तक लड़कियां कैसे पहुंची, लड़कियों का आरोपी क्या करने वाले थे और इसमें कौन-कौन शामिल है, इस दिशा में सरकंडा थाना पुलिस जांच कर रही है.