बिलासपुर:शहर के चकरभाठा थाना क्षेत्र निवासी युवक से पुराने नोट के बदले में 5 लाख देने का झांसा देकर ठगी की घटना सामने आई है. एक युवक को 5 रूपए के पुराने नोट के बदले 5 लाख देने का झासा देकर 2 लाख की ठगी की गई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है.
सोशल मीडिया के एड से झांसे में आया युवक : चकरभाठा क्षेत्र के छतौना निवासी रोशन धूरी नोवा प्लांट में काम करता है. जानकारी के अनुसार, 1 मई की शाम सोशल मीडिया में उसने एक विज्ञापन देखा, जिसमें 5 रूपये के पुराने नोट के बदले में 5 लाख 12 हजार देने की बात लिखी थी. लालच में आकर उसने एड के कमेंट बॉक्स में जाकर अपना नंबर दे दिया. कुछ देर बाद उसके मोबाइल में अनजान नंबर से फोन आया. ठग ने 5 रूपये के पुराने नोट की फोटो शेयर कर मंगाई. फोटो देखने के बाद ठग ने कंपनी में रजिस्ट्रेशन के लिए 720 रुपए जमा करने के लिए कहा. पीड़ित रोशन धुरी ने ऑनलाइन रकम जमा कर दिया. 5 दिन बाद उसे फोन पर बताया गया कि 5 लाख 12 हजार लेकर आर्मी का एक जवान निकल गया है और वह सरगांव पहुंचने वाला है.
ठगों के पास 2 लाख से अधिक रुपए भेजा :रूपए ठगों को पीडित रोशन ने पुलिस को बताया, कुछ देर बाद दूसरे मोबाइल नंबर से ठग ने फोन कर युवक से परमिशन कोड और अन्य बहाने करते हुए और पैसे मांगने लगा. रोशन ने अलग-अलग किस्तों में करीब 2 लाख 21 हजार 648 रूपये ट्रांसफर कर दिया. रोशन को आश्वासन दिया गया कि वह रकम वापस कर दी जाएगी. इसके बाद 25 हजार की और मांग की गई तो उसने रुपए भेजने से इनकार कर दिया.