जोधपुर: बासनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बाइक पर सवार दो लुटेरे एक फैक्ट्री मुनीम का नोटों से भरा बैग छीनकर ले गए. बैग में 14 लाख 69 हजार रुपए थे. घटना की जानकारी मिलते ही बासनी थानाधिकारी नितिन दवे मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. मुनीम से घटना की जानकारी ली. उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर टीमें गठित की और लुटेरों की तलाश शुरू करवाई. अंदेशा है कि रैकी कर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी जुटाए. इसके आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है.
एडीसीपी निशांत भारद्धाज ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों का पता लगाया जा रहा है. लुटेरों ने हेलमेट पहन रखा था. बासनी थाना क्षेत्र के तनावड़ा व सांगरिया फांटा के बीच यह घटना हुई थी. चैनसुख सुथार की सांगरिया में उपकरण बनाने की फैक्ट्री है. चैनसुख ने प्लॉट के रुपए मुनीम को दे रखे थे. सुबह फोन कर सुथार ने मुनीम राजेंद्र सिंह से रुपए मंगवाए. रुपए का बैग लेकर राजेंद्र सिंह फैक्ट्री जा रहा था.