राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में बाइक सवार लुटेरों ने ओवरटेक करके उड़ाया लाखों रुपए की नकदी से भरा बैग - ROBBERS LOOTED CASH IN JODHPUR

जोधपुर में बाइक सवार लुटेरों ने लाखों रुपए से भरा बैग लूट लिया. पुलिस को अंदेशा है परिचित ने घटना को अंजाम दिया है.

Robbers Looted Cash In Jodhpur
बासनी थाना (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2025, 4:05 PM IST

जोधपुर: बासनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बाइक पर सवार दो लुटेरे एक फैक्ट्री मुनीम का नोटों से भरा बैग छीनकर ले गए. बैग में 14 लाख 69 हजार रुपए थे. घटना की जानकारी मिलते ही बासनी थानाधिकारी नितिन दवे मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. मुनीम से घटना की जानकारी ली. उन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर टीमें गठित की और लुटेरों की तलाश शुरू करवाई. अंदेशा है कि रैकी कर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी जुटाए. इसके आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है.

एडीसीपी निशांत भारद्धाज ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों का पता लगाया जा रहा है. लुटेरों ने हेलमेट पहन रखा था. बासनी थाना क्षेत्र के तनावड़ा व सांगरिया फांटा के बीच यह घटना हुई थी. चैनसुख सुथार की सांगरिया में उपकरण बनाने की फैक्ट्री है. चैनसुख ने प्लॉट के रुपए मुनीम को दे रखे थे. सुबह फोन कर सुथार ने मुनीम राजेंद्र सिंह से रुपए मंगवाए. रुपए का बैग लेकर राजेंद्र सिंह फैक्ट्री जा रहा था.

पढ़ें: राजधानी में बदमाशों का दुस्साहस, लुटेरों ने कार सवार ज्वेलर से लूटे सवा करोड़ के गहने

इस दौरान तनावड़ा व सांगरिया के बीच बुलेट पर सवार लुटेरे अचानक ओवर टेक करके आगे आ गए. इसके चलते राजेंद्र सिंह को बाइक रोकनी पड़ी. पलभर में एक लुटेरे ने राजेंद्रसिंह के बाइक के हैंडल पर लगा बैग छीना और भाग गए. राजेंद्र सिंह ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन हाथ नहीं आए. इसके बाद राजेंद्र सिंह ने चैनसुख को घटना की सूचना दी. उन्होंने पुलिस को बताया और मौके पर पहुंचे.

रैकी कर लूट का अंदेशा:पुलिस को अंदेशा है कि इस घटना में मुनीम राजेंद्र सिंह की रैकी गई हैं. लुटेरों को पता था कि उसके बैग में लाखों की नगदी हैं. इसके चलते वे उसके पीछे लग गए. ऐसे में इस लूट की घटना में किसी परिचित के शामिल होने का भी अंदेशा है. पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details