झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सीएसपी संचालक से पिस्टल की नोक पर लूट, जांच में जुटी पुलिस

दुमका में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को लूट लिया. घटना मसलिया थाना क्षेत्र की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुटी है.

bike-riding-criminals-looted-40-thousand-rupees-in-dumka
सीएसपी संचालक से लूट (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 23 hours ago

दुमका: जिले में मसलिया थाना क्षेत्र के महुलबोना गांव में बुधवार को एक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के संचालक से तीन हथियार बंद अपराधियों ने चालीस हजार रुपये छीन लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

एक बाइक से पहुंचे थे तीनों अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा दुमका के सीएसपी संचालक देवकांत यादव तीन वर्षों से यह केंद्र चला रहे हैं. देवकांत यादव के अनुसार बुधवार को एक अज्ञात युवक दुकान पर आया और पूछा कि एक बार में कितने पैसे की निकासी होगी. देवकांत ने बताया कि एटीएम के माध्यम से बीस हजार रूपए तक हो जाएगा, जवाब सुनकर वह युवक चला गया. थोड़ी देर बाद एक बाइक से वह युवक अपने अन्य दो साथियों के साथ पिस्तौल से लैस होकर दुकान पर आया और पिस्तौल माथे पर सटा दिया.

इस दौरान बदमाशों ने शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी और कैश काउंटर से चालीस हजार लेकर रानीघाघर गांव के रास्ते फरार हो गये. कुछ ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन बाइक बदलकर अपराधी रानीघाघर की ओर निकल गये. घटना के बारे में मसलिया थाना को सूचित किया गया. मसलिया थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. पूछने पर बताया कि अनुसंधान चल रहा है. दुमका की ओर अपराधकी निकल गये. रानीघाघर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दो बदमाश बाइक से दुमका शहरी क्षेत्र की ओर भागे हैं.

क्या कहते हैं डीएसपी

दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर सीएसपी संचालक से 40 हजार रुपए की लूट के मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर इकुड डुंगडुंग से पूछताछ में घटना होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि हमलोग वारदात के तौर तरीके और संचालक के साथ पूछताछ के आधार पर जांच कर रहे हैं. डीएसपी ने कहा कि कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किये गये हैं. उसके अनुसार पुलिस टीम अपना काम करेगी. अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में बैंक लूट के प्रयास में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

धनबाद पुलिस ने किया 13 लूटकांड का खुलासा, लाल वारंटी दानिश समेत तीन गिरफ्तार

बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी, घर के सामने से उड़ा ले गए रुपये से भरा बैग, घटना सीसीटीवी में कैद - Money Looted Infront House

ABOUT THE AUTHOR

...view details