दुमका: जिले में मसलिया थाना क्षेत्र के महुलबोना गांव में बुधवार को एक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) के संचालक से तीन हथियार बंद अपराधियों ने चालीस हजार रुपये छीन लिए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
एक बाइक से पहुंचे थे तीनों अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा दुमका के सीएसपी संचालक देवकांत यादव तीन वर्षों से यह केंद्र चला रहे हैं. देवकांत यादव के अनुसार बुधवार को एक अज्ञात युवक दुकान पर आया और पूछा कि एक बार में कितने पैसे की निकासी होगी. देवकांत ने बताया कि एटीएम के माध्यम से बीस हजार रूपए तक हो जाएगा, जवाब सुनकर वह युवक चला गया. थोड़ी देर बाद एक बाइक से वह युवक अपने अन्य दो साथियों के साथ पिस्तौल से लैस होकर दुकान पर आया और पिस्तौल माथे पर सटा दिया.
इस दौरान बदमाशों ने शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी और कैश काउंटर से चालीस हजार लेकर रानीघाघर गांव के रास्ते फरार हो गये. कुछ ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन बाइक बदलकर अपराधी रानीघाघर की ओर निकल गये. घटना के बारे में मसलिया थाना को सूचित किया गया. मसलिया थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. पूछने पर बताया कि अनुसंधान चल रहा है. दुमका की ओर अपराधकी निकल गये. रानीघाघर में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दो बदमाश बाइक से दुमका शहरी क्षेत्र की ओर भागे हैं.
क्या कहते हैं डीएसपी