बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 8:42 PM IST

ETV Bharat / state

गोपालगंज में दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, मां-बेटा घायल - Road Accident

Road Accident In Gopalganj: गोपालगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा जिले के कटेया थाना क्षेत्र में हुआ. जहां दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. बताया जा रहा कि हादसे में बाइक सवार मां और बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Road Accident In Gopalganj
गोपालगंज में दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर (ETV Bharat)

गोपालगंज: बिहार का गोपालगंज जिला एक बार फिर से सड़क हादसे की घटना से सहम उठा है. हादसा जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मीरगंज-भागीपट्टी समऊर पथ पर हुआ. जहां दो बाइक के बीच आमने सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए है.

दो बाइक के बीच टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कटेया थाना क्षेत्र के महंथवा पूर्वी गांव के पास दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक पर सवार मां और बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया, जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.

पेट्रोल भरवाने निकले थे युवक: बताया जा रहा कि कटेया थाना क्षेत्र के गिरधर पोईया गांव निवासी 35 वर्षीय राम एकबाल महतो और 23 वर्षीय नागेंद्र महतो अपनी बाइक पर सवार होकर भागीपट्टी समऊर की तरफ पेट्रोल भरवाने के लिए जमुनहां बाजार की तरफ जा रहे थे. जबकि उसी थाना के सेमरिया गांव निवासी 22 वर्षीय मनीष ठाकुर अपनी बाइक से मां को लेकर पंचदेवरी प्रखण्ड मुख्यालय की तरफ डॉक्टर से दिखाने जा रहे थे.

चारों गंभीर रूप से हुए घायल:तभी महंथवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने मनीष के बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मनीष अपनी मां के साथ सड़क पर गिर गया. इस भीषण दुर्घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए.

डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित किया:वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के पंचदेवरी पीएचसी लाया. जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने राम एकबाल महतो व नागेंद्र महतों की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: मौत की खबर के बाद दोनों के घर में कोहराम व चीख पुकार मच गया. राम एकबाल की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं, मृतक नागेंद्र की अभी शादी नहीं हुई थी, जबकि राम एकबाल की दो बेटी है. बच्चियों के रोने से पूरा गांव ही गमगीन हो गया है. घटना के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़े- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, रविवार को होनी थी शादी - Road accident in Banka

ABOUT THE AUTHOR

...view details