राजाखेड़ा (धौलपुर):जिले के राजाखेड़ा उपखंड के राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर दिहोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक बाइक द्वारा धौलपुर से राजाखेड़ा की तरफ जा रहा था, तभी मछरिया चौराहे से पहले उसकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई. दुर्घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. युवक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घायल युवक की स्थिति को देखा और मामले की सूचना दिहोली थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां ड्यूटी चिकित्सक ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. दिहोली थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम मोनू पुत्र मुन्नालाल निवासी नदोरा, राजाखेड़ा बताया जा रहा है.