सड़क हादसे के बाद बाइक सवार की पिटाई से मौत, मामला दबाने का लग रहा आरोप - road accident in Gaurela Pendra - ROAD ACCIDENT IN GAURELA PENDRA
road accident in Gaurela Pendra Marwahi गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसे के बाद बाइक सवार की पिटाई की गई.इस पिटाई से युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.मौत होने के बाद अब पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है.
सड़क हादसे के बाद बाइक सवार की पिटाई से मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
सड़क हादसे के बाद बाइक सवार की पिटाई से मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
गौरेला पेंड्रा मरवाही :जीपीएम में बाइक सवार को बच्चे को बचाना महंगा पड़ गया. इस घटना में बाइक सवार ने एक महिला को ठोकर मार दी.जिसके बाद महिला के परिजनों ने बाइक सवार युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.घटना के बाद जब युवक की मौत हुई तो महिला के परिजनों ने मामले को दबाने की कोशिश की. इस दौरान परिजनों ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की.लेकिन मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी.अब पुलिस घटना की जानकारी जुटाकर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कब का है मामला ?:दरअसल पूरा मामला बीते 8 मई का है. जब रामा पनिका अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर पेंड्रा से अपने घर आमांडांड आ रहा था. इसी दौरान बसंतपुर में रहने वाले साहू परिवार की दो महिलाएं एक बच्चे को लेकर शाम के वक्त सड़क में टहल रही थीं.चश्मदीदों की माने तो बच्चा अचानक सड़क पर दौड़ पड़ा.जिसे बचाने के लिए रामा ने बाइक का हैंडल मोड़ दिया.जिससे बाइक सड़क किनारे टहल रही महिला से टकरा गई. टक्कर के बाद रामा और महिला दोनों ही सड़क पर गिर गए.
महिला की रिश्तेदार ने परिजनों को बुलाया :मृतक के परिजनों की माने तोमहिला की देवरानी निशा साहू ने घटना की सूचना तुरंत अपने परिजनों को फोन पर दी और परिवारजन को मौके पर बुला लिया. महिला की सूचना पर साहू परिवार के अजय साहू और दुर्गा साहू हाथ में क्रिकेट बैट लेकर मौके पर पहुंचे. इसके बाद परिवार के लोगों ने रामा पनिका को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान सड़क से गुजरने वाले कई वाहन चालकों ने साहू फैमिली को रोका,लेकिन किसी ने भी कहना नहीं सुना.अपने लहूलुहान भाई को देखकर राम प्रसाद ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और दर्द से तड़पता रहे युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक उपचार देने के दौरान डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए तत्काल उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया.लेकिन इलाज के दौरान ही रामा पनिका की मौत हो गई.जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
'घटना 8 मई की बताई जा रही है.जिसमें सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था.जिसकी वहां पर कुछ लोगों ने पिटाई की थी.इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.हम पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीबद्ध करके जांच करेंगे.अभी तक मारपीट करने वालों में से किसी का भी नाम सामने नहीं आया है.'- ओम सिंह चंदेल, एडिशनल एसपी
घर में अकेला कमाने वाला था रामा :रामा अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था जो रोजी दिहाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक रामा के बुजुर्ग माता पिता के पास अब उसका 10 साल का बच्चा रह गया है.जिसके सिर से पिता का साया उठ चुका है.रामा की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. अब गरीब परिवार को उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में जरुर कार्रवाई करेगी.वहीं जानकारी ये भी निकलकर सामने आ रही है कि आरोपियों ने पैसों के बल पर गवाहों पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है.