चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. वार्ड नंबर 9 मुगलचक के समीप जीटी रोड पर पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. मृतक की पहचान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लेड़ूवापुर गांव निवासी शिवदास त्यागी (32) के रूप में हुई है.
परिजनों के मुताबिक, शिवदास त्यागी शुक्रवार को चंदौली अपने रिलेशन में गया था. शनिवार की सुबह अपने घर लौटते समय जैसे ही अलीनगर मुगलचक के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही पिकअप की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है, वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शिवदास एक निजी विद्यालय में स्कूली वाहन चलता था. इसी वजह से रिश्तेदारी से सुबह बच्चों को छोड़ने के लिए जल्दी जा रहा था. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का बेटा था.