उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा के जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर फर्राटा भरता मिला बाइक सवार, अखिलेश ने सरकार को घेरा - Bike ran on third floor of Hospital - BIKE RAN ON THIRD FLOOR OF HOSPITAL

इटावा के जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एक बाइक सवार फर्राटा भरता रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. इसका एक वीडियो वायरल हुआ तो सबकी नींद खुली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 8:43 AM IST

इटावा :आपने देखा होगा कि अस्पताल के अंदर ही नहीं, आसपास भी शोरशराबा पर रोक रहती है. कारण, यहां भर्ती मरीजों को इससे काफी तकलीफ होती है. लेकिन इटावा के जिला अस्पताल पर यह लागू नहीं होता. यहां एक बाइक सवार तीसरी मंजिल तक फर्राटा भरता रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. इसका एक वीडियो वायरल हुआ तो सबकी नींद खुली. इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की.

इटावा के जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एक बाइक सवार फर्राटा भरता रहा.

वायरल वीडियो में जिला अस्पताल के तृतीय तल पर आपदा वार्ड के नर्सिंग स्टेशन के पास एक युवक बाइक दौड़ा रहा है. बाइक सवार युवक अपना नाम जितेंद्र कुमार बता रहा है. मौके पर जिस स्टाफ की ड्यूटी थी, उसका कहना था कि उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है. वहीं एक दूसरी बाइक लिफ्ट के पास भी खड़ी मिली.
वीडियो वायरल हुआ तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस पर नाराजगी जताई. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और पुलिस के साथ एलआईयू की टीम भी अस्पताल पहुंची. सीडीयो अजय कुमार गौतम व सीएमओ डॉ गीताराम ने भी अस्पताल का दौरा कर सीएमएस को प्रमुख गेटों पर सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती के निर्देश दिए.

वाहन स्टैंड बना रहता है लिफ्ट के आसपास का क्षेत्र

जिला अस्पताल के वार्डों तक बाइक कोई पहली बार नहीं दिखाई दी है. आए दिन इस तरह का नजारा देखने को मिलता है. रात के समय लिफ्ट बंद रहती है और इसके बाद स्टाफ से लेकर मरीजों के तीमारदार तक लिफ्ट के पास के क्षेत्र को वाहन स्टैंड के रूप में प्रयोग करते हैं. रात के समय जिला अस्पताल की स्थिति लावारिस जैसी होती है. कहीं कोई गार्ड नहीं दिखाई देता है. यही कारण है कि मरीजों के तीमारदार वार्ड तक बाइक से फर्राटा भरते हैं. वार्डों से कई बार मरीज और तीमारदारों के सामान भी चोरी जा चुके हैं.

स्वास्थ्यकर्मी के परिवार का है बाइक सवार युवक

वायरल वीडियो में जो युवक अस्पताल के वार्ड तक अपनी बाइक से फर्राटा भरता हुआ पहुंचा था, वह कोई बाहरी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की एक आशा के परिवार का बताया गया है. पता चला है कि आशा की पुत्री का कुछ दिनों पूर्व ऑपरेशन हुआ था. इसके चलते वह अस्पताल के आपदा वार्ड में भर्ती
थी.

दोनों बाइक का पांच-पांच हजार का चालान

जिला अस्पताल के वार्ड में घूमती बाइक का वीडियो शासन तक पहुंच गया है. शासन से कार्रवाई के लिए जिला व पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए थे. इसके बाद यातायात विभाग के टीएसआई सूबेदार सिंह ने मैनपुरी के कुर्रा गांव के रहने वाले विद्याराम तथा लिफ्ट के पास खड़ी मोहम्मद शहाबुद्दीन की बाइक का 5-5 हजार रुपये का चालान किया है.

एक साल से नहीं हुआ वाहन स्टैंड का ठेका

संयुक्त जिला अस्पताल में प्रतिदिन दो से ढाई हजार मरीज और उनके तीमारदार आते हैं, लेकिन यहां पर एक साल से वाहन स्टैंड का ठेका नहीं हुआ है. वाहन स्टैंड न होने के चलते इधर-उधर दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़े रहते हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में सीएमएस डा. आर्या कहना है कि इसके लिए जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : एकतरफा प्यार में हैवान बना शादीशुदा पड़ोसी; पिता का छलका दर्द- पहले शिकायत कर देते तो बच जाती बेटी

यह भी पढ़ें : अखिलेश के गढ़ योगी: 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शुरू, CM बोले- पहले लोग इटावा-सैफई से खाते थे खौफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details