शाहजहांपुर:एक दो तीन चार पांच छह सात और आठ... ये गिनती गिनकर शहजहांपुर में ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई भी हैरत में पड़ गए. दरअसल जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक पर आठ लोग सवार नजर आ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने उनको रोककर बकायदा गिनती की. जिसके बाद उनके मुंह से सिर्फ इतनी ही बात निकली कि, सड़क पर चलने के कुछ नियम कानून हैं उसका पालन कीजिए नहीं तो ये आपकी जान पर भारी पड़ सकते हैं.
दरअसल जिले में एक बाइक पर सवार आठ लोगों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. पति-पत्नी अपने छह बच्चों के साथ बाइक पर बैठकर निकल पड़े. पति बाइक चला रहा है,पत्नी पीछे बैठी है, बाइक पर तीन बच्चे आगे और तीन बच्चे पीछे बैठे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं युवक की बाइक पर आठ सवारियां बैठी हैं और उसी बाइक पर पूरी गृहस्थी भी रखी है. एक ही बाइक पर रजाई, गद्दा, लाठी, बाल्टी और 8 सवारियां बैठकर सड़क पर फर्राटे भर रहे युवक को ट्रैफिक पुलिस ने रोका. सवारियों की गिनती करके यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाकर पुलिस ने युवक को आगे जाने दिया.