उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक को बना डाला ऑटो; एक मोटरसाइकिल पर 8 लोग, साथ में गद्दे और रजाई भी - 8 RIDERS ON ONE BIKE

शाहजहांपुर में बाइक पर 8 सवार को देखकर हर कोई हैरान, ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

ETV Bharat
शाहजहांपुर में दिखा हैरान करने वाला नजारा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 6:41 PM IST

शाहजहांपुर:एक दो तीन चार पांच छह सात और आठ... ये गिनती गिनकर शहजहांपुर में ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई भी हैरत में पड़ गए. दरअसल जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक पर आठ लोग सवार नजर आ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ने उनको रोककर बकायदा गिनती की. जिसके बाद उनके मुंह से सिर्फ इतनी ही बात निकली कि, सड़क पर चलने के कुछ नियम कानून हैं उसका पालन कीजिए नहीं तो ये आपकी जान पर भारी पड़ सकते हैं.

दरअसल जिले में एक बाइक पर सवार आठ लोगों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. पति-पत्नी अपने छह बच्चों के साथ बाइक पर बैठकर निकल पड़े. पति बाइक चला रहा है,पत्नी पीछे बैठी है, बाइक पर तीन बच्चे आगे और तीन बच्चे पीछे बैठे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं युवक की बाइक पर आठ सवारियां बैठी हैं और उसी बाइक पर पूरी गृहस्थी भी रखी है. एक ही बाइक पर रजाई, गद्दा, लाठी, बाल्टी और 8 सवारियां बैठकर सड़क पर फर्राटे भर रहे युवक को ट्रैफिक पुलिस ने रोका. सवारियों की गिनती करके यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाकर पुलिस ने युवक को आगे जाने दिया.

एक बाइक पर आठ सवार को देखकर पुलिस हैरान (Video Credit; ETV Bharat)

बाइक को ऑटो बनाकर सड़क पर फर्राटे भर रहे युवक की बाइक पर रखे घरेलू सामान को देखकर लग रहा था कि सभी लोग गंगा स्नान करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर इलाके का बताया जा रहा है. रूट डायवर्जन ड्यूटी में लगे दारोगा ने बाइक सवार युवक को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर उसको आगे जाने दिया.

यह भी पढ़ें :बीजेपी सांसद की दावत में रोटी-बोटी के लिए चले लात-घूंसे; उपचुनाव से पहले मझवां में दी थी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details