उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा; घर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक डिवाइडर से टकराई, दोनों ने तोड़ा दम - Two youths died in accident

फिरोजाबाद में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों एक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई.

फिरोजाबाद में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.
फिरोजाबाद में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 10:25 PM IST

फिरोजाबाद :जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों एक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे ने बाद में दम तोड़ दिया. दोनों दोस्त थे और एक ऑटो एजेंसी में काम करते थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. इधर, दोनों युवकों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

हादसा मटसेना थाना क्षेत्र में कनेटा गांव के समीप हुआ. युवकों में उमंग राजपूत (25) निवासी किशन नगर, थाना उत्तर तथा राहुल निवासी विभव नगर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उमंग को मृत घोषित कर दिया. जबकि राहुल को उसके परिजन गंभीर हालत में टूंडला के एक निजी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसकी भी मौत हो गई. पता चलते ही उमंग के परिवार के लोग भी वहां आ गए. दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

इधर, पुलिस ने दोनों के शवों को पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया गया है. परिजनों ने बताया उमंग तथा राहुल सिरसागंज स्थित ऑटो शोरूम पर काम करते थे. काम करने के बाद दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में हादसा हो गया. इस संबंध में थाना प्रभारी मटसेना प्रेम शंकर पांडेय का कहना है कि दो युवकों की मौत बाइक के डिवाइडर से टकराने से हुई है.

यह भी पढ़ें :खुद की संतान न होने पर पत्नी अपनी सहेली के साथ करा रही थी पति की शादी, पुलिस ने रुकवाए सात फेरे - Firozabad Wedding Ruckus

ABOUT THE AUTHOR

...view details