बीकानेर. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी परिणाम में बीकानेर की बेटी खुशहाली सोलंकी ने ऑल इंडिया लेवल पर 61वीं रैंक हासिल की है. बीकानेर के इंजीनियर दंपति राजेश सोलंकी और संगीता सोलंकी की पुत्री खुशहाली सोलंकी की इस सफलता पर घर परिवार में खुशी का माहौल है. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में खुशहाली ने बताया कि निश्चित रूप से मेरे लिए यह है. बहुत खुशी का दिन है और लंबे और कड़े संघर्ष के बाद मुझे यह मुकाम मिला.
तीसरी बार में सफलता :खुशहाली ने बताया कि इससे पहले भी वह दो बार प्रयास कर चुकी थी, जिसमें दूसरी बार वह इंटरव्यू तक पहुंची थी और इस बार मेहनत सफल हुई. उन्होंने ये मुकाम सेल्फ स्टडी से हासिल किया है. आईएएस बनने का सपना देखने के सवाल पर खुशहाली ने कहा कि वह अपनी मम्मी के साथ गांव जाती करती थी, क्योंकि मम्मी गांव में सरकारी काम से जाती थी और इस दौरान गांव की स्थितियों को देखकर लोगों से चर्चा करती थी. बाद में माता-पिता ने इसी क्षेत्र में करियर बनाने की सलाह दी.