भीलवाड़ाः बिजयनगर कस्बे में नाबालिग बालिकाओं के साथ शोषण के मामले में अब संत समाज ने चेतावनी दी है. भारत साधु समाज के राजस्थान के अध्यक्ष महामंडलेश्वर मंहत हंसाराम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में ठोस कारवाई करे नहीं तो साधु समाज भाला लेकर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के बाद बिजयनगर में महा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कसाब के लिए दिन-रात न्यायालय खुल सकते हैं तो इस तरह के मामले में भी न्यायालय दिन-रात खोलकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.
मंहत हंसाराम ने दी ये चेतावनी (ETV Bharat Bhilwara) महंत हंसाराम ने कहा कि साधु माला और भाला दोनों रखते हैं. ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ साधुओं को भाला उठाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि 'मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द इस मामले की फाइल न्यायालय में पेश किया जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के बाद बिजयनगर में संत समाज महासम्मेलन आयोजन करेगा.'
पढ़ें:बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: स्कूल और कॉलेज छात्राओं ने निकाली रैली, आरोपियों को फांसी देने की मांग - AJMER MINOR GIRLS EXPLOITATION
होनी चाहिए सख्त कार्रवाईः महंत हंसाराम महाराज ने कहा कि ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में नाबालिग बालिकाओं को प्रेम जाल में फंसा कर शोषण करने का मामला, पहले अजमेर में हुए ऐसे ही अपराध से भी ज्यादा घृणित अपराध है. इसमें अधिकांश नाबालिग बालिकाएं हैं. हम सभी एकजुट होकर ठोस कारवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर संत समाज जल्द राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सख्त कारवाई की मांग करेगा. उन्होंने कहा कि इसमें चार-पांच युवा ही नहीं हैं, इसमें बहुत बड़ी कड़ी है. इसकी गहनता से जांच की जाए.
पढ़ें:बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: कैफे संचालक समेत 10 आरोपी कड़े सुरक्षा घेरे में कोर्ट में पेश, रिमांड पर लिया - VIJAYANAGAR BLACKMAIL CASE
उन्होंने कहा कि बिजयनगर मामले में सरकार, प्रशासन व पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने पूरी गैंग का खुलासा नहीं किया तो साधु समाज व सनातन समाज रोड पर आकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. इस मामले को फास्ट ट्रैक न्यायालय में जल्द से जल्द लिया जाए. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के बाद हम बिजयनगर कस्बे में पहुंचेंगे और महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा.