पटना:बारिश की रफ्तार थम गई है, जिससे अब बिहार के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदेश के 9 जिलों का तापमान एक ही दिन के अंतराल में 40 डिग्री के पार पहुंच गया. वहीं 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक के लिए मौसम विभाग गर्मी और असुविधाजनक मौसम की स्थित जताते हुए कुछ जिलों के लिए चेतावनी जारी की है.
9 जिलों का तापमान 40 के पार: बारिश का दौर खत्म होने की वजह से जो तापमान घटकर 35 डिग्री तक पहुंच गया था, वह बीते 24 घंटे में बढ़कर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. शेखपुरा जिले में उच्चतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. औरंगाबाद में 41.2, खगड़िया 40.9, भोजपुर, बांका और नवादा में 40.7, डेहरी (रोहतास) में 40.2, गया और मोतिहारी 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी:विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि इन दिनों गर्मी और असुविधाजनक मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जिसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका शामिल हैं. बाकि जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं है. इस तरह के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधान रहने की सलाह दी गई है.
अभी और बढ़ेगा तापमान:विभाग की मानें तो तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन अगले दो दिन के लिए चेतावनी नहीं है. वहीं 18 अप्रैल के बाद लू के थपेड़ों और चिलचिलाती गर्मी से लोगों को बचना होगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार अगले 2- 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3°C तक की क्रमिक वृद्धि का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें:बिहार में सभी जिलों का बढ़ा तापमान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे गर्म