पटना: बिहार में दिसंबर का महिना शुरू होते ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही एक बार फिर ठंड प्रचंड रुप ले लेता है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
बिहार में पछुआ ने बढ़ाई ठंड: मौसम विभाग ने अनुसार बिहार के कई जिलों में पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. 5 दिसंबर को कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिली. बिहार का शेखपुरा में अधिकतम 29 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि रोहतास जिले में न्यूनतम 10.2 डिग्री ताममान दर्ज किया गया. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट: पिछले 24 घंटे में कई जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन होते है, जिससे एक से दो डिग्री तापमान बढ़ता है, लेकिन पछुआ के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलती है.
7 दिसंबर के लिए मौसम विभाग का अलर्ट: इस बीच मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 7 दिसंबर यानी शनिवार को बिहार के कई जिलों में 30 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है, जिसे न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पटना में 6 दिसंबर यानी आज का तापानन अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रहने का अनुमान है.
इन जिलों में कोहरे का कहर: पटना मौसम विभाग विभाग के अनुसार राजधानी के अलावा भागलपुर, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, कैमूर, नवादा, बेगूसराय, गया और बक्सर जिले में 48 घंटे बाद हल्की बारिश की आशंका है. इन इलाकों में कोहरा का असर भी देखने को मिलेगा. यानी अगले 48 घंटे में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी.