बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कड़ाके की ठंड, पछुआ ने बढ़ाई कनकनी, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट - COLD IN BIHAR

बिहार के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. साथ ही पटना सहित दक्षिणी और पूर्वी भागों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.

cold in Bihar
बिहार में कड़ाके की ठंड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 1:49 PM IST

पटना: बिहार में दिसंबर का महिना शुरू होते ही कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही एक बार फिर ठंड प्रचंड रुप ले लेता है. राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

बिहार में पछुआ ने बढ़ाई ठंड: मौसम विभाग ने अनुसार बिहार के कई जिलों में पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. 5 दिसंबर को कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिली. बिहार का शेखपुरा में अधिकतम 29 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जबकि रोहतास जिले में न्यूनतम 10.2 डिग्री ताममान दर्ज किया गया. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया.

न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट: पिछले 24 घंटे में कई जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन होते है, जिससे एक से दो डिग्री तापमान बढ़ता है, लेकिन पछुआ के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलती है.

7 दिसंबर के लिए मौसम विभाग का अलर्ट: इस बीच मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 7 दिसंबर यानी शनिवार को बिहार के कई जिलों में 30 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है, जिसे न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पटना में 6 दिसंबर यानी आज का तापानन अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रहने का अनुमान है.

इन जिलों में कोहरे का कहर: पटना मौसम विभाग विभाग के अनुसार राजधानी के अलावा भागलपुर, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, कैमूर, नवादा, बेगूसराय, गया और बक्सर जिले में 48 घंटे बाद हल्की बारिश की आशंका है. इन इलाकों में कोहरा का असर भी देखने को मिलेगा. यानी अगले 48 घंटे में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी.

इन जिलों में बारिश की संभावाना: पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने बताया कि ''7 और 8 दिसंबर को हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी भारत में देखने को मिल सकता है. वहीं अगले 24 घंटे में पछुआ की रफ्तार बढ़ेगी, जिससे तापमान में गिरावट की संभावना है. साथ ही दक्षिण बिहार के मौसम में बदलाव भी देखने को मिलेगा. यहां आसमान में काले बादल देखने को मिलेंगे. वहीं उत्तर पूर्व बिहार के कई इलाकों में बारिश के आसार है.''

पटना में AQI दिल्ली से ज्यादा:बता दें किगुरुवार को पटना के गांधी मैदान इलाके की हवा सबसे ज्या प्रदूषित थी. जिस वजह से यहां का एक्यूआई लेवल 357 दर्ज किया गया. फिलहाल इसे रेड जोन में रखा गया है. उधर पटना के औसत एक्यूआई लेवल की बात करें तो ये दिल्ली से ज्यादा देखने को मिला है. आज पटना का एक्यूआई लेवल 385 दर्ज किया गया. वहीं देश की राजधानी दिल्ली का एक्यूआई लेवल 305 है.

ये भी पढ़ें:

पटना की हवा हुई दिल्ली जैसी, AQI पहुंचा 250 के पार, सांस लेने में लोगों को हो रही दिक्कत

पटना की हवा जहरीली, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 पार, सीमांचल तक तक पहुंचा प्रदूषण

खतरनाक हुई बिहार की हवा, पटना सहित 3 शहरों में AQI 330 पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details