पटना:बिहार में बंगाल की खाड़ी से उठारेमल तूफान का असर कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश का तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं वाल्मिकीनगर, मधुबनी, गोपालगंज और मोतिहारी को छोड़ कर बाकि सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि कुछ जिलों में देर रात हल्की बारिश देखने को मिली.
बीते 24 घंटे में मौसम का हाल:बता दें कि औरंगाबाद जिले का तापमान सबसे अधिक 47.7 °C दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान 42.8°C रहा. जबकि वैशाली 43.9, सासाराम 46.5, अरवल 46.9, नालंदा 44.1, शेखपुरा 42.9, छपरा 41, बक्सर 46.4, भोजपुर 45.6, मुंगेर 42.6, गया 46.8, नवादा 45.4, जमुई 42.5 दर्ज किया गया. तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ी.
लू और गर्मी को लेकर अलर्ट:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को औरंगाबाद, गया, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. वहीं, सीतामढ़ी, दरभंगा, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, मधुबनी और नवादा में हॉट नाइट का अलर्ट है, जिससे इन जिलों में दोपहर में गर्मी होने के साथ-साथ रात के समय भी पसीने छूटने वाले हैं.