बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में रेड अलर्ट, घना कोहरा और शीतलहर के बीच गया में पितरों को पिंडदान - BIHAR WEATHER UPDATE

बिहार में शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है. रेड अलर्ट यानि मौसम ज्यादा खराब होने वाला है. सावधानी बरतने की अपील की है.

Red Alert For Cold Wave In Bihar
बिहार में शीतलहर के बीच पिंडदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 8:14 AM IST

Updated : Jan 7, 2025, 10:40 AM IST

गया: बिहार में ठंड लगातार बढ़ रही है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. बिहार का न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. ठंड को देखते हुए 11 जनवरी तक प्राइमरी स्कूल बंद हैं.

शीतलहर में पिंडदान: इस ठंड के बीच गया में तीर्थयात्री अपने पितरों के लिए मोक्ष की कामना कर रहे हैं. कनकनाती ठंड और कोहरा के बीच पितरों को पिंडदान कर रहे हैं. विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर कोहरा के आगोश में है. ऊपर के गुबंद दिखायी नहीं दे रहे हैं. सोमवार को गया में 10 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया लेकिन रात में इसमें गिरावट देखने को मिली.

गया में शीतलहर के बीच पिंडदान (ETV Bharat)

सुबह 4 बजे से पिंडदान: भीषण ठंड रहने के बावजूद सुबह 4 बजे से पिंडदान करने वालों का तांता लग जा रहा है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, यूपी, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से तीर्थ यात्री काफी तादाद में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि आस्था हो, तो उसके आगे कोई भी मौसम या विपरीत हालात आड़े नहीं आते हैं.

कोहरा के आगोश में मंदिर (ETV Bharat)

गया में पड़ती है ज्यादा ठंड:बता दें कि बिहार में सबसे ज्यादा ठंड गया जिले में पड़ती है. पहाड़ी और नदी से घिरा होने के कारण गया में सर्वाधिक ठंड पड़ती है. नीलम कुमारी अपने पितरों का पिंडदान का कर्मकांड कर रही है. वह बताती है, कि वह 20 दिनों की धाम यात्रा पर निकली है. यहां से अयोध्या, जगन्नाथ पुरी, नैनीसर, पशुपतिनाथ पारस, गंगासागर, प्रयाग, हरिद्वार, काशी विश्वनाथ समेत अन्य तीर्थ स्थलों को भी जाएगी.

24 घंटे के लिए रेड अलर्ट: मौसम विभाग दिल्ली की ओर से बिहार समेत अन्य राज्यों में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान घना कोहरा और भीषण ठंड के आसार जताए गए हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गयी है.

इन जिलों में येलो अलर्ट: बिहार में 9 जनवरी तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. खासकर उत्तर बिहार में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. 9 जनवरी को पटना, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा, जमुई और बांका छोड़कर अन्य जिलों में घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट है.

छपरा सबसे ठंडा जिला: सोमवार को बिहार का छपरा सबसे ठंडा जिला रहा. 24 घंटे की रिपोर्ट में सोमवार को छपरा का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि अन्य जिलों में न्यूनतम तपामान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. दूसरी ओर गया, शेखपुरा, जमुई और नालंदा में तापमान में गिरावट देखी गयी.

आज का मौसम: मंगलवार की सुबह 10 बजे तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में घना कोहरा को लेकर ऑरेंज अलर्ट है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 7, 2025, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details