पटनाःबिहार में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. सुबह 10:30 बजे तक जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 जिलों में अगले तीन घंटे तक झमाझम बारिश की संभावना है. इन सात जिलों में वज्रपात का भी अनुमान है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
बिहार में बारिशः मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटीन में भोजपुर, बांका, जमुई, बक्सर और रोहतास में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात होगी. इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तापर से हवा भी चलेगी. इन जिलों में येलो अलर्ट है. इसका मतलब है कि मौसम से अपडेट रहे. अगर मौसम खराब होने वाला है या हो रहा है तो घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.
इस जिलों में बरते सावधानीः सोमवार को मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक का पूर्वानुमान जारी किया था. इसमें 27 अगस्त और 28 अगस्त यानि मंगल और बुधवार को पटना समेत, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका और भागलपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में वज्रपात हो सकती है.