पटना :बिहार में मौसम अभी जालिम बना हुआ है. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. वातावरण में आद्रता और हवा के झोंके के साथ तेज धूप से लू की स्थिति बनी हुई है. लगातार बिहार में पांचवें दिन हीट वेव चल रहा है और अगले तीन दिनों तक राहत के आसार नहीं बन रहे हैं. गर्मी से लोग परेशान हैं और मौसम विभाग की माने तो तीन दिन बाद 16 जून को प्रदेश के कुछ जिलों में मेघ गर्जन की स्थिति बन रही है, जिससे अधिकतम तापमान में कमी आएगी.
बंगाल की खाड़ी में अटका मॉनसून : मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि बिहार के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट है. शेष जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट है. सीमांचल के क्षेत्र में भी हॉट एंड ह्यूमिड कंडीशन बना हुआ है. जिसकी वजह से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मानसून की हवा बंगाल की खाड़ी की तरफ अटकी हुई है. अभी बिहार में उसके प्रवेश की स्थिति नहीं बन रही. जब तक प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है, गर्मी से राहत नहीं मिलने जा रही.
''प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. अधिकतम तापमान अभी के समय 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच जा रहा है तो न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. बुधवार सुबह राजधानी क्षेत्र पटना में न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज 10 से 12 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह रहा है.''-आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक
खुद के साथ- साथ पशु-पक्षी का भी रखें ध्यान : मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बताई जा रही सावधानी को बरतें. प्रचुर मात्रा में पानी पिएं और घर के बालकनी और छत पर पक्षियों के लिए किसी कटोरे में पानी का प्रबंध करें. घर के बाहर सड़क किनारे किसी बर्तन में जानवरों के लिए पानी का प्रबंध करें क्योंकि गर्मी से इंसान के साथ-साथ पशु पक्षी भी परेशान हो रहे हैं.