पटनाः बिहार का मौसम बदल रहा है. शनिवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है. तीन दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार में ठंड बढ़ेगीः 17 नवंबर के लिए पश्चिम पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल और अररिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कनकनी के साथ साथ कोहरा भी छाए रहेगा. लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्टः दूसरी ओर सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर , भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और कटिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भी कोहरा छाए रहेगा और हल्की ठंड का अहसास होगा. बांकी अन्य जिलों में भी हल्की ठंड के साथ सुबह में कोहरा छाए रहेगा.
तीन दिनों में गिरेगा तापमानः शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट हो रही है. अगले तीन दिनों में भी तापमान में गिरावट के साथ 10 डिग्री तक होने के आसार हैं. ऐसे में ठंड ज्यादा होने का अनुमान है.
"सर्द पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. पांच दिनों के दौरान हवा की रफ्तार में और वृद्धि होने की संभावना है. सुबह में घना कोहरा और तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना है. इसे ठंड बढ़ेगी"-गौरव कुमार, मौसम वैज्ञानिक, पटना
टॉप 5 प्रदूषित शहरः दूसरी ओर बिहार में ठंड बढ़ने के साथ साथ प्रदूषण का लेवल भी बढ़ा हुआ है. दिवाली के बाद से बढ़ा प्रदूषण में कम नहीं हुआ है. 16 नवंबर की रात 10 बजे तक बिहार में सबसे ज्यादा हाजीपुर में प्रदूषण रहा. यहां का एआईक्यू 336 दर्ज किया गया. दूसरे नबंर पर मुंगेर में 306, तीसरे नंबर पर भागलपुर 274 और चौथे नंबर पर पटना 270 और पांचवें नंबर पर राजगीर का एआईक्यू 244 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंःबिहार के लोग निकाल ले कंबल और जैकेट, आज से घटने लगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड