पटनाः बिहार में मानसून के दस्तक दिए दो दिन हो गए हैं. राज्य के उत्तरी और उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. कोसी-सीमाचंल इलाकों में रूक रूककर हो रही बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई है. इसमें सबसे ज्यादा गया जिला का वाजरीगंज है, यहां शनिवार को 44.2 mm बारिश हुई है. वहीं अररिया के कुर्साकांटा में 42.4 और फारबिगसगंज में 33.2 mm बारिश हुई.
पटना में मानसून लेटः हालांकि अभी राजधानी पटना तक मानसून नहीं पहुंचा है. इसके लिए अभी दो दिनों का इंतजार और करना होगा इसके बाद पटना के इलाकों में झमाझम बारिश होगी. बिहार के किसान धानरोपणी के लिए बारिश के इंतजार में हैं. जैसे ही मानसून पूरे बिहार में फैलेगा और बारिश होगी. किसान धानरोपणी में लग जाएंगे.
इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्टः मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज शामिल है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. वज्रपात के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है.