पटना:एक बार फिर से बिहार में मानसून सक्रिय हो रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत 19 जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है. कुछ दिनों से मानसून कमजोर होता नजर आ रहा था जिसकी वजह से बारिश में कमी दर्ज की गई है. वहीं हल्की बारिश से मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा था, पहले के मुकाबले तापमान में वृद्धि और वायुमंडल में नमी की मात्रा बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
इस मानसून कितनी हुई बारिश: बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बारिश में कमी देखने को मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार इस साल मानसून के दौरान प्रदेश में सामान्य से 29 फीसद बारिश में कमी दर्ज की गई है. यहां 432.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन सिर्फ 308.5 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में भभुआ के भगवानपुर में सबसे ज्यादा बारिश 54.4 मिमी दर्ज की गई है.