पटना:बिहार में पछुआ हवा और कनकनी का सितम जारी है.शीतलहर को लेकर 24 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. बिहार का समस्तीपुर सबसे ठंड जिला रहा. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार अभी मकर संक्रांति तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. जानें अपडेट..
इन जिलों में अलर्ट:पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई में 10 से 11 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ 12 से 13 जनवरी तक भी इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
समस्तीपुर बना कोल्ड चेंबर: बिहार में समस्तीपुर का पूसा सबसे ठंडा इलाका रहा. न्यूनतम तापमान 05.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दरभंगा और बेगूसराय को छोड़कर सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. जमुई में सबसे ज्यादा 8.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. अन्य जिलों में 0.1 से 8 डिग्री तक तापमान में गिरावट हुई. कनकनी के करण परेशानी बढ़ी हुई है.
राहत कार्य जारी: इधर, शीतलहर को देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लगातार राहत कार्य चलाए जा रहे हैं. जगह-जगह अलाव की व्यवस्था और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. शीतलहर से बचाव को लेकर गाइडलाइन और टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. लोग भी ठंड में घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:बिहार में रेड अलर्ट, घना कोहरा और शीतलहर के बीच गया में पितरों को पिंडदान