बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच कुछ जिलों में राहत की फुहार, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट - bihar weather report - BIHAR WEATHER REPORT

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम विभाग ने 15-16 अप्रैल के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है. हालांकि इन दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

बिहार में मौसम का हाल
बिहार में मौसम का हाल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 7:51 AM IST

पटना:बिहार मौसम विभागके मुताबिक अब प्रदेश का तापमान चढ़ने वाला है. अप्रैल के पहले सप्ताह में लोगों को चिलचिलाती गर्मी का एहसास हो रहा था, वहीं दूसरा हफ्ता की एंट्री होते ही मौसम ने करवट ली. जिससे आसमान में बादल छाए रहे, वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि 16 अप्रैल के बाद से मौसम पूरी तरह सामान्य हो जाएगा.

आज के लिए विभाग का अपडेट: विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर 15 और 16 अप्रैल के लिए मौसम सामान्य रहने की बात कही है. हालांकि अब बारिश की गतिविधियां रुकने वाली है और तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. एक बार फिर से लोग तपती गर्मी की मार झेलेंगे. पटना स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार "आज से शुरू हो रहे इस हफ्ते में दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. उधर रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है."

आज इन जिलों में बारिश की संभावना:आज सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं की वजह से मौसम में नमी है. इस वजह से अधिकांश जिलों में आज भी आंशिक बादल देखने को मिल रहे हैं. वहीं 16 अप्रैल को भी यही स्थिति रह सकती है. 16 अप्रैल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी होगी.

बीते 24 घंटे में तापमान का हाल:विभाग की अपडेट के अनुसारपिछले दिनों बोधगया, गया और बक्सर में हल्की बारिश दर्ज हुई. बीते 24 घंटे में बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान शेखपुरा में 40.9°C रिकॉर्ड किया गया. वहीं इसके बाद औरंगाबाद में 40.5°C और नवादा में 40.2°C दर्ज किया गया. बाकि सभी जिलों का तापमान 40°C से कम ही रहा.

बारिश के कारण तापमान में गिरावट: बता दें कि बारिश की वजह से लोगों ने कुछ दिन मई-जून जैसी ग्रमी से राहत की सांस ली थी. प्रदेश के सर्वाधिक अधिकतम तापमान के साथ लगभग सभी जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल के पहले सप्ताह में जहां तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं मौसम में बदलाव की वजह से गिरकर 35 डिग्री तक आगया था.

ये भी पढ़ें:बिहार में बदल रहा मौसम, कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट तो कुछ में चलेगी लू - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details