पटना:बिहार मौसम विभागके मुताबिक अब प्रदेश का तापमान चढ़ने वाला है. अप्रैल के पहले सप्ताह में लोगों को चिलचिलाती गर्मी का एहसास हो रहा था, वहीं दूसरा हफ्ता की एंट्री होते ही मौसम ने करवट ली. जिससे आसमान में बादल छाए रहे, वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि 16 अप्रैल के बाद से मौसम पूरी तरह सामान्य हो जाएगा.
आज के लिए विभाग का अपडेट: विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर 15 और 16 अप्रैल के लिए मौसम सामान्य रहने की बात कही है. हालांकि अब बारिश की गतिविधियां रुकने वाली है और तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. एक बार फिर से लोग तपती गर्मी की मार झेलेंगे. पटना स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार "आज से शुरू हो रहे इस हफ्ते में दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. उधर रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है."
आज इन जिलों में बारिश की संभावना:आज सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं की वजह से मौसम में नमी है. इस वजह से अधिकांश जिलों में आज भी आंशिक बादल देखने को मिल रहे हैं. वहीं 16 अप्रैल को भी यही स्थिति रह सकती है. 16 अप्रैल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी होगी.