पटनाःबिहार में मानसून अब विदा हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में मानसून विदा हो जाएगा. ऐसे में फिर बारिश की कमी पड़ जाएगी. इसका असर दिखने लगा है. बिहार का तापमान फिर से बढ़ने लगा है. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.
इस दिन विदा होगा मानसूनः मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस पूर्वानुमान में 17 से 18 सितंबर के बीच मात्र दो जिला रोहतास और कैमूर में भारी बारिश की संभावना है. बांकी अन्य जिलों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं 18 से 24 तिसंबर तक किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर को राज्य से मानसून विदा हो जाएगा.
दो जिलों में बारिशः बिहार में बारिश की कमी से तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की ओर मंगलवार को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में सीतामढ़ी सबसे गर्म जिला रहा. सीतामढ़ी के पुपरी में 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान रोहतास के डेहरी में 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार रोहतास और कैमूर मात्र 2 जिलों में ही बुधवार को बारिश की संभावना है, इसलिए यहां का तापमान कम है.