पटनाःबिहार में बारिश की कमी से एक बार फिर चिलचिलाती गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. पूरे राज्य से मानसून विदा हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार सुबह-शाम मौसम ठंडा रहेगा लेकिन बारिश नहीं होगी. धूम निकलने के साथ ही गर्मी बढ़ जाएगी. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
बारिश की कोई संभावना नहींः मौसम विभाग के मुताबिक 21 सितंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है. 2 से 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. शुक्रवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में मधुबनी सबसे गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि गुरुवार के मुताबिक शुक्रवार को कई जिलों में तापमान में कमी आयी.
इन जिलों में बढ़ा तापमानः मधुबनी के साथ साथ मुजफ्फरपुर, सुपौल, फारबिसगंज, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा, गया, औरंगाबाद, रोहतास के डेहरी, बक्सर और पटना के अगवानपुर पटना में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इसके अलावे अन्य जिलों में तापमान में कमी आयी. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.
इस साल 26 प्रतिशत कम बारिशः मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया था कि इस मानसून जमकर बारिश होगी और कई वर्षों का रिकॉर्ट तोड़ेगी लेकिन यह अनुमान गलत साबित हो गया. इसबार मानसून में 26 प्रतिशत कम बारिश हुई. आसपास के राज्यों में अच्छी बारिश हुई लेकिन बिहार में मानसून कमजोर बना रहा. इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंःबिहार के इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी - Bihar Weather Update