बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कहां तुम चले गए..' बिहार का मौसम धोखेबाज! आज भी बादल छाए रहेंगे लेकिन बरसेंगे नहीं - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Weather In Bihar: बिहार से मानसून की वापसी के बाद लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. हर रोज अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में अगरे एक सप्ताह तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2024, 8:45 AM IST

पटनाःबिहार में बारिश की कमी से एक बार फिर चिलचिलाती गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. पूरे राज्य से मानसून विदा हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार सुबह-शाम मौसम ठंडा रहेगा लेकिन बारिश नहीं होगी. धूम निकलने के साथ ही गर्मी बढ़ जाएगी. इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

बारिश की कोई संभावना नहींः मौसम विभाग के मुताबिक 21 सितंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है. 2 से 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. शुक्रवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में मधुबनी सबसे गर्म जिला रहा. यहां का तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि गुरुवार के मुताबिक शुक्रवार को कई जिलों में तापमान में कमी आयी.

इन जिलों में बढ़ा तापमानः मधुबनी के साथ साथ मुजफ्फरपुर, सुपौल, फारबिसगंज, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, भागलपुर, शेखपुरा, गया, औरंगाबाद, रोहतास के डेहरी, बक्सर और पटना के अगवानपुर पटना में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इसके अलावे अन्य जिलों में तापमान में कमी आयी. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.

इस साल 26 प्रतिशत कम बारिशः मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया था कि इस मानसून जमकर बारिश होगी और कई वर्षों का रिकॉर्ट तोड़ेगी लेकिन यह अनुमान गलत साबित हो गया. इसबार मानसून में 26 प्रतिशत कम बारिश हुई. आसपास के राज्यों में अच्छी बारिश हुई लेकिन बिहार में मानसून कमजोर बना रहा. इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंःबिहार के इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details