पटनाःमौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मंगलवार को दक्षिण बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके अलावे 3 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद आदि जिलों में तेज बारिश होगी. गया, नवादा और अरवल में वज्रपात की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का असरः मंगलवार को राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में रुक रुककर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पिछले दो दिनों से पटना सहित आसपास के जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसका असर बिहार झारखंड में देखने को मिल रहा है.
19 जिलों में मानसून सक्रियः मौसम विभाग के अनुसार बिहार के 19 जिलों में अभी भी मानसून सक्रिय है. उत्तर बिहार के सारण, वैशाली, गोपालगंज में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ जिलों में केवल वज्रपात की संभावना है. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे मौसम खुशनुमा होने वाला है.