पटना: बिहार में विभाग का बंटवारा होते ही ट्रांसफर-पोस्टिंग शुरू हो गई है. सीएम नीतीश के पाले में गिरे गृह विभाग द्वारा दो आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
दो आईपीएस का ट्रांसफर: मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा दो आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है. जिसमें 2012 बैच के आईपीएस रवि रंजन कुमार और 2014 बैच के कार्तिकेय शर्मा का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है.
कार्तिकेय शर्मा बने वैशाली एसपी: बता दें कि लोकसभा चुनाव आने वाला है. उससे पहले ही बिहार में लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौड़ जारी है. पिछले दिनों कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया था. फिर उसी कड़ी में आज बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा वैशाली में पदस्थापित पुलिस अधीक्षक (डी) रवि रंजन कुमार को पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग भेजा गया. वहीं कार्तिकेय के शर्मा को वैशाली एसपी बनाया गया है.