बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लोग अब नहीं फंसेंगे ट्रैफिक जाम में, मोबाइल पर मिलेगा पल-पल का अपडेट - Traffic Map My India App

bihar traffic app: राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने की कई स्तरों पर तैयारी शुरू हो गई है.बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया के बीच करार हुआ है. एप के जरिए ट्रैफिक से जुड़े पल-पल का अपडेट मिलेगा. एक क्लिक पर सारी जानकारी आपको घर बैठे फोन पर ही मिल जाएगी. ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और मैप माई इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अली रिजवी ने एक एमओयू साइन किया गया है.

पटना ट्रैफिक
पटना ट्रैफिक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 7:57 PM IST

पटना में ट्रैफिक ऐप (ETV Bharat)

पटना:राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस भी स्मार्ट होने वाली है. इससे आम लोगों को काफी फायदा होने वाला है. बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया ऐप सेकेंडों में बता देगा कि आपके रूट पर कहां जाम लगने वाला है. ऐप में आपके लॉकेशन डालने पर ट्रैफिक जाम, लगने वाला समय या दूसरे रूट्स के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया एप से मदद लेने जा रही है. इसके जरिए ट्रैफिक पुलिस का ऐप आपको दूसरे रूट्स, शॉर्टकट रूट्स का भी ऑप्शन देगी.

ट्रैफिक अपडेट अब क्लिक पर मिलेगा:बिहार के लोगों को अब ट्रैफिक से जुड़ा पल-पल का अपडेट बस अब क्लिक पर मिलेगा. इसके लिए बिहार पुलिस और मैप माई इंडिया के बीच करार हुआ है. ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और वाइस प्रेसिडेंट मैप माई इंडिया अली रिजवी ने एक एमओयू साइन किया है, जो 1 अक्टूबर से पूरे बिहार में लागू कर दिया जाएगा.

पटना में ट्रैफिक ऐप (ETV Bharat)

"इस एप के डाउनलोड करने के बाद आपको रास्ते की पूरी जानकारी की समय मिलती रहेगी.चौक-चौराहे और गलियों की लोकेशन पर आपको यह ऐप पिक्चर के माध्यम से लोकेट करेगा. रोड जाम रहने पर वैकल्पिक रास्ते की भी जानकारी देगा. ट्रैफिक मैनेजमेंट सड़क सुरक्षा और इमरजेंसी की भी जानकारी मिलती रहेगी. इसके साथ नजदीकी अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मार्केट, पुलिस स्टेशन, सड़क पर लगे कैमरे और होटल की भी जानकारी उपलब्ध कराएगा."-सुधांशु कुमार, एडीजी ट्रैफिक

मैप माई इंडिया के बीच करार (ETV Bharat)

अस्पताल, पेट्रोल पंप का भी बताएगा लोकेशन:इस मौके पर एडीजी यातायात सुधांशु कुमार ने बताया कि एक नेविगेशन ऐप के जरिए दो स्तर पर यातायात संबंधी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सड़क पर किसी तरह की रुकावट है, ट्रैफिक ज्यादा है या धरना, रैली, वीआईपी मूवमेंट दुर्घटना की भी जानकारी वाहन चालकों को सीधे मोबाइल ऐप पर मिल जाएगी. सड़क पर कोई स्पीड ब्रेकर कहां है, नजदीकी अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, पेट्रोल पंप समेत तमाम तरह की अपडेट मिलती रहेगी.

पूरे बिहार में एक अक्टूबर से होगा लागू:ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर से पूरे बिहार में लागू कर दिया जाएगा. इस ऐप के माध्यम से सफर करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. बताते चलें कि ट्रैफिक पुलिस से यातायात से जुड़ी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समय-समय पर अपलोड किया जाएगा. हर जिले में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से रियल टाइम में अपलोड होगा. वहीं इस ऐप में आपको तीन तरह की सूचना दी जाएगी. पुलिस से मिली जानकारी आम लोगों से ली गई. सूचना, तस्वीर और बेसिक मैप शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details