कोटा.बिहार के भागलपुर के कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया था. इस मामले में शनिवार को उसके परिजन कोटा पहुंचे और छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया. उसके पिता प्रदीप कुमार मंडल का कहना है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है. वह कमजोर नहीं था. साथ ही पढ़ाई में भी काफी अच्छा था और ऐसा भी कभी नहीं लगा कि वह सुसाइड कर सकता है.
मृतक छात्र के पिता ने एक आशंका भी जताई है कि उसका मोबाइल पूरी तरह से फॉर्मेट था. ऐसे में पुलिस से पूरी तरह इस मामले की जांच करने के लिए कहा है. इस मामले में विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र चौधरी ने कहा कि शव का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया है. पूरे मामले में जांच की जा रही है. दूसरी तरफ जैसे ही अभिषेक के पिता प्रदीप कुमार मोर्चरी पर पहुंचे थे, बेटे के शव को देख उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए थे. इसके बाद परिजन उन्हें उठाकर लेकर आए.