बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान हुई मौत तो पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेंगे 2.30 करोड़, इस बैंक के साथ करार - Bihar Police - BIHAR POLICE

बिहार पुलिस और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीच एक समझौता किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार पुलिस के कर्मियों और उनके परिवार को बेहतर बैंकिंग और बीमा सेवा प्रदान करना है. इस समझौता कौ नए तरीके से तैयार किया गया है. इसमें सैलरी पैकेज के माध्यम से न केवल सेवारत पुलिसकर्मी बल्कि सेवानिवृत्ति पुलिस कर्मी और उनके परिवार को भी लाभ मिलेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा और बिहार पुलिस के बीच समझौता
बैंक ऑफ बड़ौदा और बिहार पुलिस के बीच समझौता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 10:46 PM IST

विशाल शर्मा, एआईजी, कल्याण कोष, पुलिस मुख्यालय (ETV Bharat)

पटना: बिहार पुलिस के सेवारत कर्मियों को मिलने वाली राशि दुर्घटना होने पर अधिकतम 2.30 करोड़ तक, वहीं अस्थाई रूप से पूर्ण विकलांगता पर 1.5 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पहली बार बिहार पुलिस के सेवारत कर्मियों को सामान्य मृत्यु होने पर 20 लाख का प्रावधान भी शामिल किया गया है, इसमें आत्महत्या करने पर भी यह राशि देय होगी.

पुलिसकर्मियों का बीमा : बिहार पुलिस के सेवानिवृत कर्मियों को भी विशेष सैलरी पैकेज के लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे. दुर्घटना से होने वाली मृत्यु पर बिहार पुलिस के कर्मियों की बेटियों (आश्रित) की शादी और बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए भी बीमा प्रावधान किया गया है. दरअसल, बिहार पुलिस में लगातार सुविधाओं को लेकर परिवर्तन किया जा रहा है. उसी कड़ी में बिहार पुलिस के कल्याण कोष द्वारा आगे बड़ा ऐलान किया गया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच हुआ समझौता (ETV Bharat)

बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच हुआ समझौता: इसमें बिहार पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच एक समझौता किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार पुलिस के कर्मियों एवं उनके परिवार को बेहतर बैंकिंग सुविधा देने की बात कही गई है. साथ-साथ बीमा सेवा भी प्रदान किया जाएगा. इस विशेष सैलरी पैकेज से बिहार पुलिस की एक लाख से अधिक कर्मियों को लाभ मिलने की संभावना है. इस पैकेज के तहत बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा उन्नत बैंकिंग सेवा और विभिन्न प्रकार की बीमा सुविधा बिहार पुलिस के कर्मियों और उनके परिजनों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा.

यह पैकेज सभी कर्मियों के लिए स्वैच्छिक : अर्थात इस अपनाना या ना अपनाना कर्मियों की अपनी पसंद पर निर्भर करेगा. वहीं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर पहले दुर्घटना होने पर बीमा कवर 5 से 25 लाख तक था जो कि 2024 के जुलाई में बढ़कर 50 लाख तक हुआ था. इसे अब विशेष सैलरी पैकेज में बढ़ाकर डेढ़ करोड़ कर दिया गया है.

समझौते से राहत: बिहार पुलिस के कर्मियों को अस्थाई पूर्ण विकलांगता पर डेढ़ करोड़ और आशिक विकलांगता के लिए डेढ़ करोड़ तक का कवर प्रदान किया जाएगा जो विकलांगता के प्रतिशत पर आधारित होगा. आतंकवाद विरोधी या नक्सल विरोधी अभियान में शामिल कर्मियों को जख्मी होने पर ऑपरेशन के लिए डेढ़ करोड़ तक का कवर मिलेगा. वहीं प्लास्टिक सर्जरी, बर्न्स, इंपोर्टेड दावों की लागत और एयर एंबुलेंस और कोमा के बाद मृत्यु 48 घंटे के बाद के लिए 10 लाख तक का अतिरिक्त कवर प्रदान किया जाएगा.

इसके अलावा भी अतिरिक्त लाभ: जीरो बैलेंस खाता, मुफ्त डेबिट और क्रेडिट कार्ड, लॉकर सुविधा पर 50% की छूट और कम से कम ब्याज दर पर लोन सुविधा शामिल है. कर्मियों को पर्सनल लोन, वेतन ओवरड्राफ्ट और डीमैट खाते की वार्षिक रखरखाव की पूरी छूट मिलेगी.

बिहार पुलिस से रिटायर्ड कर्मियों को भी मिलेगा लाभ : सेवा निवृत कर्मियों के लिए 75 लाख का बीमा कवर होगा. जिसमें अस्थाई पूर्ण और आंशिक विकलांगता के लिए भी 75 लाख तक का कवर शामिल है. वहीं सेवा निवृत कर्मियों और उनके परिजनों के लिए जीरो बैलेंस खाते की सुविधा मुफ्त डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन की सुविधा भी उपलब्ध होगी इसके अलावा कर्मियों को लॉकर शुल्क पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.

रिटायर्ड कर्मियों को भी फायदा : वहीं, रिटायर कर्मियों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए 7.5 लाख का कवर और बेटियों की शादी के लिए 7.5 लाख तक का कर दिया जाएगा. बिहार पुलिस कल्याण कोष के एआईजी विशाल शर्मा ने बताया है कि यह सभी लाभ वर्तमान जो बिहार पुलिस की विभिन्न कोशिशें से मिलने वाली सहायता है.

''यह समझौता बिहार पुलिस के सभी कर्मियों के लिए स्वैच्छिक है और उन्हें इसे अपनाने या ना अपनाने का अधिकार है. इस पैकेज के तहत बिहार पुलिस के मौजूद कर्मियों के ऑनबोर्डिंग की प्रगति की समीक्षा 3 महीने बाद की जाएगी. यह समीक्षा इस बात की जांच करने के लिए की जाएगी की सभी पुलिसकर्मियों को इस पैकेज का लाभ मिल रहा है या नहीं. यदि आवश्यक हुआ तो इसमें और सुधार किए जाएंगे ताकि सभी को इसका अधिकतम लाभ मिल सके.''- विशाल शर्मा, एआईजी, कल्याण कोष, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details