पटना: बिहार में 14 अगस्त यानी बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी गयी है. जारी कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. यानि पुरानी कीमत पर ही डीजल पेट्रोल मिलेगा. मंगलवार को बिहार में पेट्रोल 107.12 रुपए और डीजल 93.84 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था. बुधवार को भी इसी रेट पर पेट्रोल डीजल मिलेगा. पटना में भी पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार की तरह ही रहेगा. मंगलवार को पटना में पेट्रोल 105.18 और डीजल 92.04 रुपए दर्ज किया गया है.
बिहार में पेट्रोल की कीमतःसिवान में पेट्रोल की कीमत 106.31, पूर्णिया में 106.76, वैशाली में 105.25, औरंगाबाद में 106.69, गया में 106.25, दरभंगा में 105.76, मुजफ्फरपुर में 105.99, भागलपुर में 105.92, किशनगंज में 107.54, मधुबनी में 106.64, भोजपुर में 106.22, समस्तीपुर में 105.39 और बांका में 106.08 रुपए प्रति लीटर है.
बिहार में डीजल की कीमतः बिहार के गया में डीजल की कीमत 93.05, दरभंगा में 92.57, मुजफ्फरपुर में 92.78, भागलपुर में 92.72, किशनगंज में 94.24, मधुबनी में 93.39, भोजपुर में 93.01, समस्तीपुर में 92.22, सिवान में 93.10, पूर्णिया में 93.51, वैशाली में 92.11, औरंगाबाद में 93.45 और बांका 92.86 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल है.
ऐसे तय होते हैं पेट्रोल के दाम: आपकों बता दें कि पूरे देश में पेट्रोल-डीजल का खुदरा दाम एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय किया जाता है. राज्य सरकार तेल के दामों पर पर अलग अलग वैट लगाता है इस कारण से तेल के दाम भी अलग अलग होते हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है? : दरअसल, आप जिस दाम पर ईंधन की खरीदारी करते हैं. उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 प्रतिशत होता है. इसमें 35 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी, 15 प्रतिशत सेल्स टैक्स और 2 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगता है. तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जोड़ा गया रहता है. इसी आधार पर अलग अलग राज्यों में ईंधन के दाम जारी किए जाते हैं.