कैमूर: कैमूर की छात्रा अभिलाषा कुमारी ने अपने जिले का मान बढ़ाया है. उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षामें आर्ट्स में पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. अभिलाषा कुमारी रामगढ़ निवासी रामगढ़ आदर्श बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती हैं.
कैमूर की अभिलाषा को आर्ट्स में 5वां स्थान:अभिलाषा कुमारी के पिता रामगढ़ निवासी विजय कुमार साह हैं. अभिलाषा ने बताया कि मै रामगढ़ आदर्श बलिका प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा हूं. पढ़ाई और रिजल्ट को लेकर मैंने पहले से ही ठाना था कि मेहनत करने से कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. इसलिए मैंने अपनी पढ़ाई में मन लगाया और आर्ट्स में 93.6% रैंक लाकर बिहार में पांचवा नंबर प्राप्त किया.
"मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. अगर ठान लिया जाए कि इतना स्कोर करना है तो हम अपनी मेहनत से उस स्कोर तक पहुंच सकते हैं. सही गाइडलाइन की जरूरत होती है. कोचिंग जाने से अच्छा है कि हम स्कूल की पढ़ाई में ध्यान दें."- अभिलाषा कुमारी, टॉपर
अभिलाषा ने अपनी सफलता के लिएअपने परिवार को और स्कूल के शिक्षकों को इसका श्रेय दिया है. छात्रा का कहना है कि मैं पढ़ती थी तो शिक्षक लोग पढ़ाते थे और मेरे परिजन भी मेरा ध्यान रखते थे. इन सभी की कोशिशों और आशीर्वाद के कारण ही ये मुकाम हासिल हुआ है.