बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत में दो थानाध्यक्ष सस्पेंड, कुल 17 धंधेबाज गिरफ्तार, DIG ने किया बड़ा खुलासा - BIHAR HOOCH TRAGEDY

बिहार शराबकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डीआईजी ने दो थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

बिहार शराब कांड
बिहार शराब कांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2024, 7:25 AM IST

सारणःबिहार में शराब से मौत मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सारण प्रमंडल के तीनों जिल छपरा, सिवान और गोपालगंज हुई मौत के बाद एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है. डीआईजी निलेश कुमार ने कार्रवाई को लेकर विशेष जानकारी दी. कहा कि 16 अक्टूबर को मशरख थाना और भगवानपुरहाट थाना के इलाकों में नशीले पदार्थ के सेवन से 7 लोगों की मौत हुई. वहीं सिवान में 28 और गोपालगंज में दो लोगों की मौत हुई.

14 आरोपियों की गिरफ्तारीः एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 अक्टूबर तक कुल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त मंटू सिंह व अप्राथमिक अभियुक्त दीपक चौधरी को सारण और सिवान में गिरफ्तार किया गया है. दोनों पूछताछ के क्रम ने यह बताया है कि दीपक चौधरी को उत्तर प्रदेश के महेश गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा स्पिरिट के आपूर्ति कराई जाती थी. दीपक चौधरी की देखरेख में सीधा मंटू सिंह के निजी आवास बाली बिशनपुर मशरख में उतारी जाती थी.

निलेश कुमार, डीआईजी, सारण (ETV Bharat)

इन लोगों की हुई गिरफ्तारीः मिंटू सिंह इसे खरीद अपने सहयोगी रुदल मांझी, रजनीकांत, मिथुन मांझी के माध्यम से सारण एवं सिवान जिले के छोटे-छोटे शराब के धंधेबाजों को भेजता था. आपूर्तिकर्ता महेश गुप्ता की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में कई महिलाएं भी शामिल हैं जिसमें माला देवी पति रजनीकांत कुमार, कौशल्या देवी, नीतू सिंह, शारदा देवी, गोलू कुमार, उमेश मांझी, आभा कुमारी, रामवती कुंवर, रजनीकांत कुमार, रुदल मांझी, मंटू सिंह, गणेश सिंह, दीपक चौधरी, महेश गुप्ता हैं.

दो थाना प्रभारी सस्पेंडः तीन अभियुक्त मोतीलाल राय, छोटू मांझी और रविंद्र शाह ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया है. इस प्रकार 17 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. डीआईजी निलेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि सिवान के भगवानपुरहाट थाना के थाना प्रभारी और मशरख के थाना प्रभारी धनंजय राय को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

"इस घटना में पुलिस ने त्वरित गति से कार्य करते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं भगवानपुरहाट थाना के थाना प्रभारी और मशरख के थाना प्रभारी धनंजय राय को सस्पेंड कर दिया गया है. दो एसआईटी की टीम अन्य राज्यों में भी कार्रवाई कर रही है. काफी मात्रा में स्प्रिट बरामद की गयी है."-निलेश कुमार, डीआईजी, सारण

यूपी कनेक्शन आया सामनेः इस दौरान डीआईजी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और एक अन्य पड़ोसी राज्य से स्प्रिट की सप्लाई होती थी. इसके बारे में भी एसआईटी लगातार कार्रवाई कर रही है. यूपी में एक केमिकल स्टोर के बारे में खुलासा हुआ है. हालांकि उसका लाइसेंस पहले ही फेल हो चुका है. इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ेंःसारण एसपी की बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली के आरोप में एक ASI गिरफ्तार, दूसरा चप्पल छोड़कर नंगे पांव भागा

ABOUT THE AUTHOR

...view details