सारणःबिहार में शराब से मौत मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सारण प्रमंडल के तीनों जिल छपरा, सिवान और गोपालगंज हुई मौत के बाद एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है. डीआईजी निलेश कुमार ने कार्रवाई को लेकर विशेष जानकारी दी. कहा कि 16 अक्टूबर को मशरख थाना और भगवानपुरहाट थाना के इलाकों में नशीले पदार्थ के सेवन से 7 लोगों की मौत हुई. वहीं सिवान में 28 और गोपालगंज में दो लोगों की मौत हुई.
14 आरोपियों की गिरफ्तारीः एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 अक्टूबर तक कुल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त मंटू सिंह व अप्राथमिक अभियुक्त दीपक चौधरी को सारण और सिवान में गिरफ्तार किया गया है. दोनों पूछताछ के क्रम ने यह बताया है कि दीपक चौधरी को उत्तर प्रदेश के महेश गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा स्पिरिट के आपूर्ति कराई जाती थी. दीपक चौधरी की देखरेख में सीधा मंटू सिंह के निजी आवास बाली बिशनपुर मशरख में उतारी जाती थी.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारीः मिंटू सिंह इसे खरीद अपने सहयोगी रुदल मांझी, रजनीकांत, मिथुन मांझी के माध्यम से सारण एवं सिवान जिले के छोटे-छोटे शराब के धंधेबाजों को भेजता था. आपूर्तिकर्ता महेश गुप्ता की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में कई महिलाएं भी शामिल हैं जिसमें माला देवी पति रजनीकांत कुमार, कौशल्या देवी, नीतू सिंह, शारदा देवी, गोलू कुमार, उमेश मांझी, आभा कुमारी, रामवती कुंवर, रजनीकांत कुमार, रुदल मांझी, मंटू सिंह, गणेश सिंह, दीपक चौधरी, महेश गुप्ता हैं.