पटना:कल यानी 31 अक्टूबर को दिवाली है और एक दिन पहले बिहार सरकार ने भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. राजस्व विभाग ने संविदा पर काम कर रहे कर्मियों के वेतन में वृद्धि का फैसला लिया है. मानदेय में यह बढ़ोतरी 1 अगस्त 2024 से लागू होगी. मानदेय में बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर 192 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
4 से 10 हजार का होगा इजाफा:बिहार सरकार ने भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने कर्मियों के लिए दीपावली के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. विभाग ने भूमि सर्वेक्षण के काम में लगे अधिकारियों के वेतन में इजाफा का फैसला लिया है. संविदा पर जो पदाधिकारी कम कर रहे हैं उनकी वेतन वृद्धि हुई है. ये बढ़ोतरी 4 हजार से 10 हजार तक की गई है. इससे 13 हजार से अधिक संविदा कर्मियों और अधिकारियों को फायदा होगा.
193 करोड़ का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ: सरकार की घोषणा का लाभ नए तथा पुराने सभी कर्मचारियों को मिलेगा. मानदेय में यह बढ़ोतरी नए और पुराने सभी प्रकार के कर्मियों पर लागू होगी. मानदेय में यह बढ़ोत्तरी 1 अगस्त 24 से लागू होगी. मानदेय में बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर 192 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.