बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी..! बिहार में दिवाली पर राजस्व विभाग के कर्मियों को मिला तोहफा, जानिए किसका-कितना बढ़ा तनख्वाह

दिवाली पर नीतीश सरकार ने सरकारी खजाना खोल दिया है. राजस्व विभाग के 13 हजार संविदा कर्मियों के मानदेय में जबरदस्त इजाफा किया है.

नीतीश सरकार ने दिया संविदा कर्मियों को दिवाली गिफ्ट
नीतीश सरकार ने दिया संविदा कर्मियों को दिवाली गिफ्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पटना:कल यानी 31 अक्टूबर को दिवाली है और एक दिन पहले बिहार सरकार ने भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. राजस्व विभाग ने संविदा पर काम कर रहे कर्मियों के वेतन में वृद्धि का फैसला लिया है. मानदेय में यह बढ़ोतरी 1 अगस्त 2024 से लागू होगी. मानदेय में बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर 192 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

4 से 10 हजार का होगा इजाफा:बिहार सरकार ने भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने कर्मियों के लिए दीपावली के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. विभाग ने भूमि सर्वेक्षण के काम में लगे अधिकारियों के वेतन में इजाफा का फैसला लिया है. संविदा पर जो पदाधिकारी कम कर रहे हैं उनकी वेतन वृद्धि हुई है. ये बढ़ोतरी 4 हजार से 10 हजार तक की गई है. इससे 13 हजार से अधिक संविदा कर्मियों और अधिकारियों को फायदा होगा.

193 करोड़ का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ: सरकार की घोषणा का लाभ नए तथा पुराने सभी कर्मचारियों को मिलेगा. मानदेय में यह बढ़ोतरी नए और पुराने सभी प्रकार के कर्मियों पर लागू होगी. मानदेय में यह बढ़ोत्तरी 1 अगस्त 24 से लागू होगी. मानदेय में बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर 192 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

''भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने वादे के मुताबिक मानदेय बढ़ाया है. अब सरकार सर्वे कर्मियों से उम्मीद कर रही है कि वो भी सर्वेक्षण के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.''-जय सिंह, सचिव

कर्मियों से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद:विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को कहा है कि सरकार ने वादे के मुताबिक मानदेय बढ़ाया है. अब सरकार सर्वे कर्मियों से उम्मीद कर रही है कि वो भी सर्वेक्षण के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और निर्धारित समयावधि में इस कार्य को सम्पन्न करेंगे. सर्वे निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने भी संविदा कर्मियों को इस अवसर पर बधाई दी है.

ये भी पढ़ें

खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, अब इस तारीख को मिलेगी सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details