बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी के कई इलाके में घुसा बाढ़ का पानी, खुले आसमान के नीचे NH 77 पर रात गुजारने को विवश - Flood in Sitamarhi

Flood in Sitamarhi बिहार में पिछले 72 घंटे से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. नेपाल के रास्ते बिहार आ रही नदियों ने तबाही मचा रही है. कोसी, गंडक, गंगा, बागमती, कमला बलान समेत कई नदियां उफान पर हैं. उत्तर बिहार के 16 जिलों के 31 प्रखंड के करीब 4 लाख लोगों के घर देखते ही देखते डूब गए. सीतामढ़ी जिले के कई इलाके के लोग एनएच 77 पर खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं. पढ़ें, विस्तार से.

Bihar Flood
NH 77 पर बाढ़ पीड़ित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 5:05 PM IST

सीतामढ़ी: पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण सीतामढ़ी जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. रुन्नीसैदपुर प्रखंड के गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. गांव के लोग घरों को छोड़कर ऊंचे ऊंचे स्थान पर ठिकाना बना रहे हैं. मवेशियों को भी ऊंचे स्थान पर ले जा रहे हैं. NH 77 पर बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों को अपना आशियाना बनाते देखा गया. टेंट और तंबू लगाकर रहने को मजबूर थे.

बारिश में पन्नी का सहाराः बिहार में लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की समस्या बढ़ा दी है. लगातार चार दिनों से खुले आसमान के नीचे पन्नी के सहारे रात गुजारने को मजबूर हैं. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि उनके घरों में पानी घुस गया है. अनाज सब पानी में भींग गए हैं. घर का सारा सामान पानी में भीग कर पूरी तरह बर्बाद हो चुका. किसी तरह मवेशी को पानी से निकाल कर एनएच 77 पर आकर रात गुजार रहे हैं.

सीतामढ़ी में बाढ़ (ETV Bharat)

प्रशासन पर व्यवस्था नहीं करने के आरोपः बाढ़ पीड़ितों के सामने खाने को लाले पड़ गये हैं. मवेशियों के लिए चारा भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. एक बाढ़ पीड़ित महिला ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी सहायता नहीं दी गई है. वह खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. प्रशासन की तरफ से पॉलिथीन भी उपलब्ध नहीं करवायी गयी है. मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था नहीं की गयी है. एक महिला ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा चूरा और गुड़ का वितरण किया जा रहा है.

बाढ़ के पानी से घिरा इलाका. (ETV Bharat)

"बाढ़ पीड़ितों को जिला प्रशासन के द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहा है. किसी भी हाल में बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी. जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद कर रहा है."- रिची पांडे, जिलाधिकारी, सीतामढ़ी

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details