पटना:बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारकी आज पीएम मोदी से पहली मुलाकात होगी. वैसे तो इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले उनके दिल्ली दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम वहां प्रधानमंत्री के अलावे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे.
पीएम मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात: मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू नेता संजय झा भी दिल्ली गए हैं. पीएम और बीजेपी नेताओं से मुलाकात के दौरान बिहार कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है. 28 जनवरी को जब नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली थी, तब उनके साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. उनमें बीजेपी के 3, जेडीयू के 3, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. वहीं, 12 फरवरी को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट भी होना है. जिसके लेकर विपक्ष की ओर से तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं.
5 महीने बाद पीएम से मिलेंगे सीएम:5 महीने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र से मुलाकात होगी. आखिरी बार दोनों दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित भोज में मिले थे. उस समय नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे लेकिन अब वह एनडीए में हैं.
12 फरवरी को नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट:बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को होना है. उनको 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है लेकिन आरजेडी की ओर से 'खेला' होने के दावे के कारण सत्ता पक्ष की चिंता बनी हुई है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अब तक पद से इस्तीफा नहीं दिया है, जिससे परेशानी बढ़ गई है. हालांकि स्पीकर के खिलाफ एनडीए विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विधानसभा सचिवालय को थमा दिया है.