बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने खोल दिया सरकार का खजाना! प्रगति यात्रा के अंतिम दिन दी 1404 करोड़ की सौगात - NITISH KUMAR

प्रगति यात्रा के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने सरकार का खजाना खोल दिया है. मुख्यमंत्री ने पटना को 1404 करोड़ की सौगात दी है.

Nitish Kumar
पटना को सरकार की सौगात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2025, 7:19 AM IST

पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार की प्रगति यात्राका समापन हो गया है. आखिरी चरण के अंतिम दिन उन्होंने पटना जिले में 1404 करोड़ रुपये की लागत की 623 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें कुल 367 योजनाओं के लिए 845 करोड़ रुपये का उद्घाटन और 256 योजनाओं का शिलान्यास के लिए 559 करोड़ रुपये से अधिक की राशि शामिल है.

पटना को मुख्यमंत्री की सौगात:भ्रमण के दौरान बाढ़ प्रखंड की बेढ़ना पंचायत में विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. बेढ़ना में पंचायत सरकार भवन, पुस्तकालय, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और टेलीमेडिसिन केंद्र का उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए दो तालाबों को जीविका दीदियों को हस्तांतरित किया. इसके बाद बाढ़ में प्रस्तावित नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए स्थल का निरीक्षण किया.

नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा (ETV Bharat)

जल-जीवन-हरियाली के तहत कई योजनाएं शुरू:सीएम ने तोप गांव में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए तालाब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त जेपी गंगा पथ के कोईलवर तक प्रस्तावित विस्तार, निर्माणाधीन शेरपुर-दिघवारा 6 लेन गंगा पुल और दानापुर-मनेर-बिहटा पथ के प्रस्तावित 4 लेन चौड़ीकरण का स्थल निरीक्षण किया. साथ ही छितनावां में नवनिर्मित उसरी-छितनावां पथ का उद्घाटन किया.

सीएम ने 4-लेन सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा: इसके अलावा राजीव नगर नाला और आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित 4-लेन सड़क निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया. सगुना मोड़ से नेहरू पथ की दोनों तरफ भूमिगत नाले के साथ प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य और विभिन्न पथों के चौड़ीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. साथ ही तारामंडल के पास नवनिर्मित बहुमंजिला हाइड्रोलिक पार्किंग और कदमकुआं में नवनिर्मित दो मंजिला वेंडिंग हाट का भी उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया.

प्रगति यात्रा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री (ETV Bharat)

किन योजनाओं पर कितनी खर्च?: नगर परिषद मोकामा में 14 योजना की लागत 6.31 करोड़, नगर परिषद मसौढ़ी की 8 योजनाओं की लागत 2.91 करोड़, नगर परिषद खगौल की 13 योजनाओं की लागत 2.12 करोड़, नगर परिषद दानापुर निजामत की 6 योजनाओं की लागत 4.19 करोड़, नगर परिषद की फुलवारीशरीफ की 10 योजनाओं की लागत 1.86 करोड़, नगर परिषद फतुहा की 4 योजनाओं की लागत 1.68 करोड़ है.

नगर परिषद क्षेत्र में योजनाओं का शुभारंभ:नगर पंचायत नौबतपुर की 13 योजनाओं पर 1.19 करोड़ रुपये, नगर परिषद बख्तियारपुर की 2 योजनाओं की लागत 2.04 करोड़, कार्यपालक अभियंता पटना सिटी भवन प्रमंडल (गुलजारबाग) की 3 योजनाओं की लागत 93.88 करोड़ होगी. पटना भवन प्रमंडल गर्दनीबाग की 1 योजना की लागत 85.76 करोड़, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 7 योजनाओं की लागत 104.09 करोड़ और पथ निर्माण विभाग की कुल 14 योजनाओं की लागत 554.94 करोड़ शामिल है.

ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की भरमार:बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम की कुल 25 योजनाओं की लागत 37.97 करोड़, ग्रामीण कार्य विभाग (मसौढ़ी) की कुल 30 योजनाओं की लागत 26.27 करोड़, ग्रामीण कार्य विभाग (पालीगंज) की 2 योजना की लागत 2.79 करोड़ राशि शामिल है. ग्रामीण कार्य विभाग (कार्य प्रमंडल) बाढ़ की 4 योजनाओं की लागत 6.12 करोड़, ग्रामीण कार्य विभाग पटना की 9 योजनाओं की लागत 12.61 करोड़ शामिल है.

स्ट्रीट लाइट योजनाओं की शुरुआत:ग्रामीण कार्य विभाग दानापुर की 6 योजनाओं की लागत 21.37 करोड़, जिला पंचायत राज शाखा (पटना स्ट्रीट लाइट) की 23 योजनाएं की लागत 18.99 करोड़ राशि, जिला पंचायत राज शाखा पटना की कुल 76 योजनाओं की 3.55 करोड़ राशि, मनरेगा की कुल 193 योजनाओं की लागत 11.93 करोड़ राशि, जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना की कुल 48 योजनाओं की 26.07 करोड़ राशि, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन की कुल 22 योजनाओं पर 22.96 करोड़ राशि और स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन की कुल 7 योजनाओं पर 9.76 करोड़ रुपये शामिल हैं.

पशु-मत्स्य और सिंचाई योजनाओं की सौगात:बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की कुल 2 योजनाओं पर 147.36 करोड़, लघु सिंचाई प्रमंडल की कुल 48 योजनाओं पर 73.98 करोड़, कल्याण विभाग की कुल 2 योजनाओं पर 1.096 करोड़, स्वास्थ्य विभाग की कुल 11 योजनाओं पर 63.91 करोड़, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की कुल 2 योजनाओं पर 1.90 करोड़ राशि और कृषि विभाग की 10 योजनाओं पर 0.94 करोड़ की लागत आई है.

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार के बेटे निशांत बोले- 'मेरे पिताजी पूरी तरह ठीक हैं, 100 प्रतिशत स्वस्थ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details