पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार की प्रगति यात्राका समापन हो गया है. आखिरी चरण के अंतिम दिन उन्होंने पटना जिले में 1404 करोड़ रुपये की लागत की 623 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें कुल 367 योजनाओं के लिए 845 करोड़ रुपये का उद्घाटन और 256 योजनाओं का शिलान्यास के लिए 559 करोड़ रुपये से अधिक की राशि शामिल है.
पटना को मुख्यमंत्री की सौगात:भ्रमण के दौरान बाढ़ प्रखंड की बेढ़ना पंचायत में विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. बेढ़ना में पंचायत सरकार भवन, पुस्तकालय, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और टेलीमेडिसिन केंद्र का उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए दो तालाबों को जीविका दीदियों को हस्तांतरित किया. इसके बाद बाढ़ में प्रस्तावित नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए स्थल का निरीक्षण किया.
जल-जीवन-हरियाली के तहत कई योजनाएं शुरू:सीएम ने तोप गांव में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए तालाब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया. इसके अतिरिक्त जेपी गंगा पथ के कोईलवर तक प्रस्तावित विस्तार, निर्माणाधीन शेरपुर-दिघवारा 6 लेन गंगा पुल और दानापुर-मनेर-बिहटा पथ के प्रस्तावित 4 लेन चौड़ीकरण का स्थल निरीक्षण किया. साथ ही छितनावां में नवनिर्मित उसरी-छितनावां पथ का उद्घाटन किया.
सीएम ने 4-लेन सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा: इसके अलावा राजीव नगर नाला और आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित 4-लेन सड़क निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया. सगुना मोड़ से नेहरू पथ की दोनों तरफ भूमिगत नाले के साथ प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य और विभिन्न पथों के चौड़ीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. साथ ही तारामंडल के पास नवनिर्मित बहुमंजिला हाइड्रोलिक पार्किंग और कदमकुआं में नवनिर्मित दो मंजिला वेंडिंग हाट का भी उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया.
किन योजनाओं पर कितनी खर्च?: नगर परिषद मोकामा में 14 योजना की लागत 6.31 करोड़, नगर परिषद मसौढ़ी की 8 योजनाओं की लागत 2.91 करोड़, नगर परिषद खगौल की 13 योजनाओं की लागत 2.12 करोड़, नगर परिषद दानापुर निजामत की 6 योजनाओं की लागत 4.19 करोड़, नगर परिषद की फुलवारीशरीफ की 10 योजनाओं की लागत 1.86 करोड़, नगर परिषद फतुहा की 4 योजनाओं की लागत 1.68 करोड़ है.