बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में दो विधानसभा सीटों से 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, जानें अब किससे बीच होगा मुकाबला? - BIHAR BY ELECTION

गया में दो विधानसभा सीटों से 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. अब राजद, जदयू और जन सुराज से बीच टक्कर है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव
बिहार विधानसभा उपचुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 1:20 PM IST

गयाःबिहार विधानसभा उपचुनाव 4 सीटों पर हो रहा है. इसमें गया जिले में 2 सीट है. दोनों विधानसभा सीटों से 27 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था जिसमें 4 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है. इसमें बेलागंज से 3 और इमामगंज से 2 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है.

बेलागंज में 14 प्रत्याशी बचेः बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया था. इसमें 3 प्रत्याशियों का आवेदन रद्द किया गया. इनमें पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के जितेंद्र यादव, निर्दलीय पार्टी से सुरेंद्र यादव और शंभू कुमार हैं. अब बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है.

किसके बीच मुकाबलाः बता दें कि बेलागंज से आजेडी ने सुरेंद्र यादव के पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह, जदयू(एनडीए ) प्रत्याशी मनोरमा देवी, जन सुराज से मो. अमजद और एआईएमआईएम से मोहम्मद जावेद अली चुनाव लड़ रहे हैं. इन प्रत्याशियों के बीच अब टक्कर देखने को मिलेगी.

इमामगंज से एक का नामांकन रद्दः जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी सीमा कुमारी राष्ट्रीय जनतंत्र मोर्चा का आवेदन को रद्द किया गया है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए अब 9 प्रत्याशी अपना दमखम चुनाव में दिखाएंगे.

इमामगंज में किसके बीच मुकाबलाः इमामगंज सीट से आरजेडी प्रत्याशी रौशन मांझी, जन सुराज पार्टी से डॉ जितेंद्र पासवान और एनडीए जदयू की ओर दीपा मांझी के बीच मुकाबला है. अब देखना है कि किस पार्टी को जीत मिलती है और किसे हार का सामना करना पड़ता है.

कब है वोटिंगः इमामगंज और बेलागंज में 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित थी. दिनांक 13 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. 23 नवंबर रिजल्ट आएगा.

क्यों हो रहा चुनावः बेलागंज विधानसभा क्षेत्र डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से एमपी बनने के बाद सीट खाली हुई थी. इमामगंज विधानसभा छेत्र जीतन राम मांझी के गया संसदीय क्षेत्र से एमपी बनने के बाद खाली हुई थी.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details