पटना : बिहार में सेमीफाइनल का रिजल्ट आ चुका है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव के नतीजे खुशखबरी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल ने उपचुनाव के नतीजे को ट्रेलर करार दिया है.
''सेमीफाइनल तो झांकी है फाइनल अभी बाकी है. जिस तरीके की जीत हमारी सेमीफाइनल में हुई है. वैसे ही जीत हम फाइनल में हासिल करने जा रहे हैं.''-दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
शाहाबाद और मगध की सीट पर जीत के काफी मायने :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शाहाबाद और मगध की धरती ने अंगड़ाई ली है. दोनों जगह पर हम मजबूत उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब हुए हैं. कई सालों से महागठबंधन के लोगों ने शाहाबाद और मगध की सीट पर कब्जा जमा लिया था. उस सीट पर हमने जीत हासिल की है यह हमारे लिए बड़ी सफलता है.
'कौन हैं प्रशांत किशोर मैं नहीं जानता' : लालू प्रसाद यादव के मैदान में उतरने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि बेटा फेल हो गए तो पिता को मैदान में उतरना पड़ा, पिता भी फेल हो गए. अब बिहार की जनता उन्हें फिर से स्वीकार करने वाली नहीं है. प्रशांत किशोर के सवाल को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल टाल गए. दिलीप जायसवाल ने कहा कि कौन हैं प्रशांत किशोर मैं नहीं जानता, उनके बारे में पता करके बताएंगे.
''उपचुनाव मेरे लिए भी अग्निपरीक्षा थी. कार्यकर्ताओं की बदौलत हमने चारों सीट जीतने में कामयाबी हासिल की है. महागठबंधन को बिहार की जनता ने खारिज किया है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर एक बार फिर मोहर लगी है. 2025 में भी ऐसे ही नतीजे दोहराये जाएंगे.''- दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
भाजपा के दोनों उम्मीदवार चुनाव जीते : बता दें कि बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने चारों सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा ने दो सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. भाजपा के दोनों उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं.