पटनाः2047 तक हमारा देश कैसा हो इसको लेकर भाजपा विकसित भारत नाम से अभियान चला रहा है. इसके माध्यम से लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं. बिहार भाजपा ने भी इसकी शुरुआत 28 फरवरी को पटना में की थी. बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसका उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा था कि पूरे बिहार में अभियान चलाकर लोगों से सुझाव मांगा जाएगा.
सम्राट चौधरी ने दिखायी झंडीः मंगलवार को बिहार भाजपा की ओर से अभियान के तहत 40 लोकसभा क्षेत्र के लिए 50 वाहन को रवाना किया गया है. पटना में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भाजपा का झंडा दिखाकर वाहन को रवाना किया. इस दौरान काफी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे. भाजपा के वरिष्ठ नेता विधान पार्षद देवेश कुमार ने कहा कि 2047 तक हमारा देश कैसा हो इसको लेकर सुझाव मांगा जाएगा.
"प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2047 तक भारत पूरी तरह से विकसित हो जाए. इसी उद्देश्य से सभी लोकसभा क्षेत्रों में 50 प्रचार वाहन भेजे जा रहे हैं. इस वाहन के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा. बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में यह प्रचार वाहन जाएगा. इसके माध्यम से लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे कि हमारा देश कैसा होना चाहिए."- देवेश कुमार, भाजपा नेता