बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में BJP राष्ट्रीय परिषद की बैठक, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत बिहार के 500 नेता आमंत्रित - Bihar BJP

BJP National Council Meeting: आज से दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है. जहां लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा. इसमें शामिल होने के लिए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत राज्य के कई बड़े नेता दिल्ली जा रहे हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 7:36 AM IST

पटना:तमाम राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.भारतीय जनता पार्टी भी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. इसी कड़ी में दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजित हो रहा है. 17 और 18 फरवरी यानी दो दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देशभर से बीजेपी के तमाम बड़े चेहरे शामिल होंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी दिल्ली गए हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक

बिहार के 500 नेता आमंत्रित: बिहार से भी तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दिल्ली पहुंच चुके हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए बिहार के 500 से अधिक नेताओं को आमंत्रित किया गया है. हालांकि दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं की संख्या इससे कहीं ज्यादा है.

दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक:भारतीय जनता पार्टी 17 और 18 फरवरी को राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है. इस बैठक में देश भर के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. 15000 से अधिक नेता और कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच रहे हैं. 17 फरवरी को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक होनी है और ठीक उसके दूसरे दिन 18 फरवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. बैठक में महत्वपूर्ण और नीतिगत फैसले की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: आज BJP कोर कमेटी की बैठक, सीट शेयरिंग और वर्तमान सियासी हालात पर होगा मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details