पटना:तमाम राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.भारतीय जनता पार्टी भी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है. इसी कड़ी में दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजित हो रहा है. 17 और 18 फरवरी यानी दो दिनों तक चलने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देशभर से बीजेपी के तमाम बड़े चेहरे शामिल होंगे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी दिल्ली गए हैं.
बिहार के 500 नेता आमंत्रित: बिहार से भी तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दिल्ली पहुंच चुके हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए बिहार के 500 से अधिक नेताओं को आमंत्रित किया गया है. हालांकि दिल्ली पहुंचने वाले नेताओं की संख्या इससे कहीं ज्यादा है.