बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'गरीबों का खून चूस रहा स्मार्ट मीटर', 200 यूनिट फ्री बिजली करने की विपक्ष ने उठाई मांग - BIHAR ASSEMBLY WINTER SESSION

बिहार में गरीबों के घरों में जबरदस्ती सरकार स्मार्ट मीटर लगा रही है. इसे तुरंत बंद किया जाए. विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

Bihar smart meter
बिहार विधानसभा में उठा स्मार्ट मीटर का मुद्दा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 12:45 PM IST

पटना: बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. विपक्ष ने गुरुवार को स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के स्मार्ट मीटर के मुद्दे की सरकार ने हवा निकाल दी है. जब सरकार ने सब्सिडी रेट में गरीबों को बिजली देने की घोषणा कर दी तो इस मुद्दे पर हंगामे का कोई मतलब नहीं रह गया.

'गरीबों के घरों में जबरदस्ती लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर': सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने स्मार्ट मीटर के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. भाकपा माले के सदस्यों का साफ-साफ कहना है कि स्मार्ट मीटर के तहत बिजली बिल में लगातार घोटाला किया जा रहा है. पहले से तीन गुना से ज्यादा बिजली बिल आ रही है. बावजूद इसके प्रशासन जबरदस्ती गरीब लोगों के घर में भी स्मार्ट मीटर लगा रही है जो की पूरी तरह से गलत है.

विपक्ष का प्रदर्शन (ETV Bharat)

"बिहार के आम जनता स्मार्ट मीटर से परेशान है तो सरकार इसको लेकर सदन में जवाब नहीं दे रही है. स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश जिस अधिकारी संजीव हंस ने दिया था वह आज मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में है. जब उन्होंने ही घोटाला किया है और मनी लॉन्ड्रिंग की है तो फिर वैसे अधिकारी के आदेश पर बिहार में स्मार्ट मीटर क्यों लगाया जा रहा है."- महबूब आलम, विधायक, भाकपा माले

'स्मार्ट मीटर पर चर्चा करें सरकार':महबूब आलम ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीबों का खून चूस रहा है और हम लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. बावजूद इसको लेकर सदन में सरकार चर्चा नहीं कर रही है. हम लोग चाहते हैं कि स्मार्ट मीटर को लेकर सदन में सरकार अपनी नीति को स्पष्ट करें और कहीं ना कहीं जिस तरह से स्मार्ट मीटर गरीबों के घर में जबरदस्ती प्रशासन के द्वारा लगाया जा रहा है उसे बंद किया जाए.

विपक्ष का प्रदर्शन (ETV Bharat)

सरकार पर घोटाले का आरोप: उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बिहार में स्मार्ट मीटर हम लोग नहीं लगने देंगे और इसको लेकर सड़क से लेकर सदन तक हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. सरकार को स्मार्ट मीटर के जरिए घोटाला नहीं करने देंगे.

'स्मार्ट मीटर से गरीबों को परेशानी नहीं': राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी गरीब को कम पैसा देना होगा. इससे अब किसी भी गरीब को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा. बेरोजगार, भ्रष्टाचार, अपराध हमारी सरकार ने खत्म कर दिया है.

"बुझने से पहले दीपक लौ ज्यादा करता है. ये लोग सब (विपक्ष) बुझने वाले हैं, अंतिम समय आ गया है. इसलिए इस तरह से चिल्ला रहे हैं. चिल्लाते चिल्लाते विपक्ष अपनी हवा खुद निकाल रही है."- दिलीप जायसवाल, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, बिहार

'सब्सिडी रेट में गरीबों को मिलेगी बिजली':उन्होंने आगे कहा कि महंगी बिजली को लेकर और इससे जुड़ी समस्या को लेकर नीतीश सरकार बेहद गंभीर और प्रतिबद्ध है. यही कारण है कि हमने सब्सिडी रेट में गरीबों को बिजली देने का फैसला किया है. विपक्ष के पास सिर्फ हल्ला करने का काम रह गया है. वहीं आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने बिहार के गरीबों के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री करने की मांग की है.

"बिहार के गरीबों और किसानों के साथ स्मार्ट मीटर के नाम पर भारी चिटिंग करना चाह रहे हैं. अडानी के साथ कॉम्बिनेशन बनाकर आज क्या हो रहा है? गरीबों के घर में जबरन घुसकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, इसका महागठबंधन के सभी नेता विरोध करते हैं. हमारी मांग है कि बिहार की जनता के साथ स्मार्ट मीटर के नाम पर धोखा हो रहा है. गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री किया जाए.-"रणविजय साहू,आरजेडी विधायक

राबड़ी देवी पर दिलीप जायसवाल का तंज:साथ ही दिलीप जायसवाल ने राबड़ी देवी की मिथिला को राज्य बनाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे मजाक कहा. उन्होंने कहा कि अब चंपारण राज्य, सीमावर्ती राज्य, मिथिलांचल राज्य ऐसी बातें नेता लोग आजकल मजाक-मजाक में बोला करते हैं.

ये भी पढ़ें

राबड़ी देवी और दिलीप जायसवाल के मुस्कान की तस्वीर, आखिर कंधे पर हाथ रखकर क्या पूछा?, BJP-RJD सब हैरान

'जगदा बाबू के घर स्मार्ट मीटर, कम आ रहा बिजली बिल' बोले ऊर्जा मंत्री-' मीटर उखाड़ेंगे तो..' - bijendra yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details