बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'उठाइए टेबल करेंगे कार्रवाई' स्पीकर नंद किशोर यादव भड़के, तो डरे विपक्षी सदस्य चुपचाप अपने स्थान पर लौटे - Nand Kishore Yadav - NAND KISHORE YADAV

Nand Kishore Yadav: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन अध्यक्ष नंद किशोर यादव का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने विपक्षी सदस्यों को चेताया कि यदि आप लोगों ने टेबल के साथ कोई छेड़छाड़ की तो कड़ी कार्रवाई करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कल आप लोगों की हरकत के कारण एक रिपोर्टर को चोट लगी है.

नंद किशोर यादव
नंद किशोर यादव (Photo Credit: bihar vidhansabha)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 12:48 PM IST

मॉनसून सत्र का आखिरी दिन (Video Credit: ETV Bharat)

पटना:बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी रहा. आज आखिरी दिन भी सदन के अंदर और बाहर विपक्षियों सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बिहार विधानसभा में विपक्षी दल पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए. इतना ही नहीं प्रश्नकाल के दौरान भी जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान बिहार विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने विपक्षियों सदस्यों को चेताते हुए कार्रवाई करने की धमकी दे डाली.

विपक्षियों सदस्यों का हंगामा (Photo Credit: ETV Bharat)

नंद किशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को फटकारा: दरअसल सत्र के दौरान नंदकिशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को चेताया यदि आप लोगों ने टेबल के साथ कोई छेड़छाड़ की तो कड़ी कार्रवाई करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कल आप लोगों की हरकत के कारण एक रिपोर्टर को चोट लगी है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने आरजेडी के गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान को चुनौती देते हुए कहा कि टेबल उठाइए तब हम कार्रवाई करेंगे.

नंद किशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को फटकारा (Photo Credit: bihar vidhansabha)

"अगर आज कोई भी टेबल के साथ छेड़छाड़ करेगा तो उसे हम छोड़ेंगे नहीं. आप उठाइए टेबल करेंगे कार्रवाई. कल आपलोगों के कारण एक रिपोर्टर चोटिल हुआ है."- नंद किशोर यादव, स्पीकर, बिहार विधानसभा

स्पीकर की दहाड़ से शांत हुआ विपक्ष: इधरनंदकिशोर यादव की धमकी के बाद डरे विपक्षी सदस्य अपने स्थान पर जाकर चुपचाप बैठ गए. नंदकिशोर यादव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को कहा कि आप भी आसान पर बैठ चुके हैं. मैंने कहा प्रश्न काल के बाद बोलने के लिए समय दूंगा. वहीं विपक्ष का आरोप है कि सदन में उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है.

विधायक मोहम्मद कामरान को दी चुनौती (Photo Credit: bihar vidhansabha)

"वो आरक्षण विरोधी लोगों के गोद में खेल रहे हैं और किलकारी मार रहे हैं. विशेष पैकेज एक बहाना है. सरजमीं पर नीतीश रहेंगे या नहीं ये कोई नहीं जानता है."- भाई विरेंद्र, आरजेडी विधायक

"विशेष दर्जा के सवाल पर सदन के अंदर मुख्यमंत्री पर हम दबाव बना रहे हैं. उन्होंने दिल्ली की सरकार को समर्थन दिया है और उनके ही समर्थन से सरकार चल रही है. इसलिए कोई पैकेज नहीं विशेष राज्य का दर्जा का मांग पूरा होना चाहिए."- विपक्षी विधायक

कल भी टेबल पलटने की हुई थी कोशिश: बता दें कि सदन की कार्यवाही के चौथे दिन गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने रिपोर्टिंग टेबल पलटने की कोशिश की थी. हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों ने स्पीकर के चेंबर के बाहर भी काफी हंगामा किया और फिर धरने पर बैठ गए थे. नीतीश कुमार और ललन सिंह के बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है. साथ ही दोनों से माफी मांगने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें

'कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने रिपोर्टिंग टेबल को पलटने की कोशिश की', बिहार विधानसभा से लेकर विधान परिषद तक बवाल - Bihar Assembly Monsoon Session

बिहार विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति का पुनर्गठन, 6 विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल - Assembly Speaker Nand Kishore Yadav

Last Updated : Jul 26, 2024, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details