बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार एक जहाज हैं, जो चढ़ेगा पार होगा', दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान - DILIP JAISWAL

बिहार बीजेपी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.

DILIP JAISWAL
दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 6:05 PM IST

पटना: "बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा", ये बड़ा बयान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिया है. दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि 'नीतीश कुमार जहाज हैं, जो इस पर चाढ़ेगा वो पार उतरेगा. जिसको चढ़ना है वो चढ़े जिसको उतरना है वो उतरे.' मुख्यमंत्री पद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि दिल्ली की बात उनसे नहीं पूछनी चाहिए, वो तो प्रदेश अध्यक्ष हैं.

अमित शाह के बयान से झाड़ा पल्ला: बिहार के मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया था. उस बयान पर सवाल पूछने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पल्ला झाड़ लिया है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि दिल्ली की बात उनसे क्यों पूछते हैं वो तो बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, आप लोग भविष्यवाणी करते रहिए.

दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान (ETV Bharat)

"हमारे नेता नीतीश कुमार हैं, उनके नेतृत्व में ही हम लोग विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं और उन्हीं के नेतृत्व में हम लोग आगे बढ़ने जा रहे हैं."-दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

लालू और तेजस्वी पर साधा निशाना:दिलीप जायसवाल ने बिना नाम लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जैसे पिता-पुत्र को रोज जलेबी खाने का मन होता है लेकिन नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि जलेबी क्या, जलेबी का रस भी उनको अब नहीं मिलेगा.

'नीतीश कुमार एक जहाज हैं': प्रशांत किशोर को बीजेपी का बी टीम बताए जाने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर बी टीम है, तो किसी को क्या दिक्कत है. कोई बोले ए टीम, बी टीम, सी टीम. वाहेगुरु जहाज पर चढ़े सो होए पार. नीतीश कुमार तो एक जहाज है जिसको जिसको चढ़ना है चढ़े, जिसको उतरना है उतरे.

छात्र राजनीति में लोग चमका रहे चेहरा: वहीं मंत्री लेसी सिंह ने कहा कौन क्या बोलता है एनडीए की सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष के लोग क्या-क्या नहीं बोलते हैं. छात्र राजनीति में लोग चेहरा चमकाना चाहते हैं लेकिन उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है.

"सरकार तो इतनी तेज गति से चल रही है कि हम लोग ठंड में घर में हैं लेकिन मुख्यमंत्री सुबह में ही यात्रा पर निकल जाते हैं. एनडीए की पहचान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से है, विपक्ष से मुख्यमंत्री को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है."-लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री

कौन बनेगा बिहार का सीएम?: बता दें कि पिछले दिनों अमित शाह के बयान और फिर लालू प्रसाद यादव के ऑफर दिए जाने के बाद से नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान लगातार यह बात कही है कि अब फिर से गलती करने वाले नहीं हैं. पार्टी ने दो बार गलती कर दी, अब वो पुराने साथी के साथ ही रहेंगे. हालांकि दिलीप जायसवाल ने आज भी खुलकर नहीं कहा कि नीतीश कुमार ही 2025 विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर मुख्यमंत्री होंगे.

पढ़ें-CM नीतीश के दौरे से पहले सिवान में बड़ा हादसा, पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने डेढ़ दर्जन लोगों को कुचला - SIWAN ROAD ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details