जयपुर :दिव्या मदेरणा और दानिश अबरार को कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाया है. धीरज गुर्जर को एक बार फिर राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. जबकि विजय जांगिड़ को सचिव बनाया गया है. दिव्या को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख, धीरज गुर्जर को उत्तर प्रदेश और दानिश अबरार को दिल्ली में सह प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई है. इसके अलावा राजस्थान में भी सह प्रभारी के रूप में चिरंजीवी राव, ऋत्विक मकवाना और पूनम पासवान को जिम्मेदारी दी गई है.
दरअसल, धीरज गुर्जर पहले भी कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव थे. उन्हें दोबारा राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. जबकि सवाई माधोपुर से विधायक रहे दानिश अबरार और ओसियां (जोधपुर) से विधायक रही दिव्या मदेरणा को पहली बार एआईसीसी में राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक धीरज गुर्जर को उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी और दिव्या मदेरणा को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें -अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा, बोले- महिलाओं के साथ हो रही इस हिंसा को 'कब तक सहेगा राजस्थान?' - Gehlot on Bhajanlal Government
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आदि ने दानिश अबरार, दिव्या मदेरणा, धीरज गुर्जर और विजय जांगिड़ को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.
प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दी बधाई :कांग्रेस पार्टी द्वारा राजस्थान से AICC सचिव पद पर पुनर्नियुक्त धीरज गुर्जर, नवनियुक्त सचिव दिव्या मदेरणा, दानिश अबरार, पुनर्नियुक्त संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ और समस्त सचिव और संयुक्त सचिवों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं.
गहलोत ने दी शुभकामना :राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि राजस्थान से दानिश अबरार, दिव्या मदेरणा और विजय जांगिड़ को संयुक्त सचिव और धीरज गुर्जर को सचिव पद पर पुनर्नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. साथ ही सभी नवनियुक्त सचिवों एवं संयुक्त सचिवों को बधाई. आशा है कि आप सभी कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे.
इसे भी पढ़ें -कांग्रेस की 8 ब्लॉक-मंडल कार्यकारिणी भंग, 15 दिन में सुझाव लेकर किया जाएगा कार्यकारिणियों का पुनर्गठन - Rajasthan Congress
पायलट ने दी बधाई : राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि एआईसीसी द्वारा चिरंजीवी राव, ऋत्विक मकवाना और पूनम पासवान को सचिव एवं राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
जूली ने दी शुभकामनाएं :राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि एआईसीसी द्वारा राजस्थान में पुनर्नियुक्त AICC सचिव चिरंजीव राव जी एवं नवनियुक्त सचिव ऋत्विक मकवाना जी और पूनम पासवान जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.